ट्रक के पलटने से 10 लोग घायल...2 की हालत नाजुक


जबलपुर।
 भूसा लोड करने जा रहा एक मिनी ट्रक हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे मंे मिनी ट्रक में बैठे लगभग 10 लोग बुरी तरह घायल हो गए है। जानकारी के मुताबिक देवनगर के पास कुछ लोगों ने मिनी ट्रक में बैठने के लिए हाथ देकर उसे रोका। ट्रक चालक ने सभी लोगों को पीछे बैठाया और फिर ट्रक लेकर बहोरीबंद के लिए रवाना हो गया, जैसे ही मिनी ट्रक इमलिया मोड़ ग्राम पटी के पास पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान ट्रक में सवार 2 साल की बच्ची सहित लगभग 10 लोग घायल हो गए हैं। जिसमें से की 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर 108 मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मिनी ट्रक को जप्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post