ट्रक में लोड लाखों का सरिया ड्राइवर ने किया पार...शिकायत करने महिला पहुंची थाने


जबलपुर।
डिलेवरी के लिए मिनी ट्रक में टीएमटी सरिया ले जा रहे चालक ने धोखाधडी करते हुए सरिया को कहीं और बेच दिया। इस मामले में थाना अधारताल में दिनंाक बीती रात 53 वर्षीय शास्वति बैनर्जी निवासी शिवनगर अधारताल ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि वह हिन्द स्पोटर्स एण्ड इंजीनियरिंग वर्क्स के नाम से टीएमटी सरिया सीमेण्ट एवं टाईल्स का थोक तथा फुटकर व्यवसाय करती है। उसके पास से अंजली टेडर्स रांझी जबलपुर का टीएमटी सरिया का नियमित रूप से व्यापार होता है । बीते दिन 8 मई को अंजली टेªडर्स रांझी से आर्डर आया कि 28 क्विंटल लगभग टीएमटी सरिया भिजवाना है। जिसपर उन्होंने आर्डर पर अपनी दुकान की मालवाहक गाड़ी अशोक लीलेण्ड मिनी ट्रक में उपरोक्त वजन का सरिया लदवाकर मालवाहक चालक तेजसिंह ठाकुर उर्फ गोलू निवासी सिंधी केम्प थाना हनुमानताल को दुकान के एक लेबर सुशील प्रसाद को देकर बिल के साथ सरिया छोड़ने रांझी अंजली टेªडर्स भेज दिया। 

लेबर को उतारा बीच रास्ते

सरिया लेकर रवाना होने के बाद ड्रायवर तेज ंिसंह ठाकुर उर्फ गोलू ने माल को अंजली टेªडर्स न पहुंचाकर मिनी ट्रक मे लोड टीएमटी सरिया खजरी खिरिया वायपास जबलपुर में उतार दिया। वहीं साथ में बैठे दुकान के लेबर को बीच रास्ते में उतारकर दिया। आरोपी ने 2 घण्टे बाद फोन पर उसे बताया कि उनकी गाड़ी सुहागी व्हीकल मोड़ पेट्रोल पम्प के पास खड़ी है और गाड़ी की चाबी उसी में लगी है। महिला के मुताबिक ट्रक चालक तेज सिंह ठाकुर द्वारा लगभग 1 लाख 72 हजार 383 रूपये की सरिया को उसने विश्वासघात करते हुये किसी और को बेच दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post