जबलपुर। तेज रफ़्तार ट्रक की टक्कर से एक 10 वर्षीय मासूम की मौत हो गई है। इस मामले में थाना रांझी में बीती रात शासकीय अस्पताल रांझी मे एक व्यक्ति की मृत्यु होने की सूचना पर पहुंची पुलिस 29 वर्षीय महेन्द्र सिंह कडोपा निवासी तिलसानी कुण्डम ने बताया कि उसके जीजा महेश परस्ते ग्राम तिलसानी में रहते हैं। महेन्द्र के मुताबिक वह अपने जीजा के 10 वर्षीय बेटे हनुमत परस्ते को मोटर सायकल में पड़रिया घुमाने लेकर गया था। शाम के वक्त जित्तू ठाकुर ने मोबाइल श्याम सिंह परस्ते के मोबाइल पर फोन करके बताया कि अर्जुन स्कूल के पास पड़रिया कुण्डम मे अज्ञात लोडिंग ट्रक ने हनुमत परस्ते को टक्कर मार दिया, जिससे हनुमत के चेहरे, सिर, हाथ पैर मंे चोट आई है। आनन-फानन में उसे पड़रिया अस्पताल लेकर गए, जहंा से डाक्टरों द्वारा जबलपुर ले जाने को कहा गया है। इसके बाद सभी लोग प्राईवेट गाड़ी में रंाझी अस्पताल लेकर आए। वहीं सूचना पर वह श्याम सिंह परस्ते के साथ रांझी अस्पताल आया जहां डाक्टर ने उसके भंाजे हनुमत को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये घटनास्थल थाना कुण्डम का होने से डायरी अग्रिम जांच हेतु थाना कुण्डम भेजी जा रही है ।
जबलपुर। तेज रफ़्तार ट्रक की टक्कर से एक 10 वर्षीय मासूम की मौत हो गई है। इस मामले में थाना रांझी में बीती रात शासकीय अस्पताल रांझी मे एक व्यक्ति की मृत्यु होने की सूचना पर पहुंची पुलिस 29 वर्षीय महेन्द्र सिंह कडोपा निवासी तिलसानी कुण्डम ने बताया कि उसके जीजा महेश परस्ते ग्राम तिलसानी में रहते हैं। महेन्द्र के मुताबिक वह अपने जीजा के 10 वर्षीय बेटे हनुमत परस्ते को मोटर सायकल में पड़रिया घुमाने लेकर गया था। शाम के वक्त जित्तू ठाकुर ने मोबाइल श्याम सिंह परस्ते के मोबाइल पर फोन करके बताया कि अर्जुन स्कूल के पास पड़रिया कुण्डम मे अज्ञात लोडिंग ट्रक ने हनुमत परस्ते को टक्कर मार दिया, जिससे हनुमत के चेहरे, सिर, हाथ पैर मंे चोट आई है। आनन-फानन में उसे पड़रिया अस्पताल लेकर गए, जहंा से डाक्टरों द्वारा जबलपुर ले जाने को कहा गया है। इसके बाद सभी लोग प्राईवेट गाड़ी में रंाझी अस्पताल लेकर आए। वहीं सूचना पर वह श्याम सिंह परस्ते के साथ रांझी अस्पताल आया जहां डाक्टर ने उसके भंाजे हनुमत को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये घटनास्थल थाना कुण्डम का होने से डायरी अग्रिम जांच हेतु थाना कुण्डम भेजी जा रही है ।