जबलपुर। तेज गति कार चला रहे एक चालक ने बुजुर्ग दम्पत्ति को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। जानकारी के मुताबिक आज शुक्रवार को अधारताल थाना अंतर्गत महाराजपुर क्षेत्र में सुबह के वक्त बाइक सवार बुजर्ग दंपत्ति सडक पार कर रहे थे। इसी दौरान एक एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आई है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मौके पर पहुंची पुलिस
इस घटना के समय क्षेत्रिय लोगों द्वारा कार चालक को पकड़ कर उसे पुलिस को सौंप दिया गया। वहीं कार चालक का कहना है कि अचानक से बाइक सवार सामने आ गए थे जिनके चलते यह घटना हुई है। हालांकि लोगों ने अधारताल थाना पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया और कार चालक को पुलिस को सौंप दिया।