जबलपुर। जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अंतर्गत कलेक्टर एवं चेयरमेन स्मार्ट सिटी द्वारा शहीद स्मारक गोल बाजार क्षेत्र में किये जा रहे सीमेन्ट सड़क (कन्स्ट्रक्शन ऑफ स्मार्ट रोड फेस-2) के कार्य की समीक्षा एवं निरीक्षण में निर्देशित किया गया कि जिन स्थानों पर सीमेन्ट सड़क तय मानक अनुसार नहीं पाई गई है, उन स्थानों की कांक्रीट तोड़ कर ठेकेदार के स्वयं के व्यय पर इसे पुनः बनाया जावे।
पुनः किया जा रहा निर्माण
जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ चंद्र प्रताप गोहल ने जानकारी दी कि जामदार हॉस्पिटल चौराहा एवं रानीताल चौराहे से शहीद स्मारक मुख्य मार्ग के किनारे पर एवं अन्य स्थान चिन्हित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि अमानक कांक्रीट रोड़ को तोड़कर पुनः निर्माण किया जा रहा है। ठेकेदार के चल देयक से इन कार्यों के विरूद्ध राशि रूपये 20 लाख अतिरिक्त रूप से रोकी गई है।