जबलपुर । महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू द्वारा जबलपुर शहर के तालाबों के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में भारतवर्ष में पॉन्ड मैन के नाम से विख्यात एवं तालाब सौन्दर्यीकरण एक्सपर्ट रामवीर तंवर भी शामिल हुए। बैठक में उनके द्वारा जबलपुर शहर के विभिन्न तालाबों के पुनर्जीविकरण एवं रखरखाव के संबंध में अपने अनुभव नगर निगम के अधिकारियों के साथ साझा किए। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू द्वारा तालाबों के पुनर्जीविकरण जीर्णोद्वार के साथ-साथ तालाबों के सौंदर्यीकरण हेतु भी कार्य योजना तैयार करने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया, जिसमें प्रथम चरण में जबलपुर शहर के न्यूनतम 8 बड़े तालाबों के जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण की कार्य योजना शीघ्र तैयार करने हेतु महापौर श्री अन्नू द्वारा निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त जबलपुर शहर के सबसे बड़े तालाब गोकलपुर तालाब हेतु भी विस्तृत कार्य योजना तैयार करने निर्देशित किया गया। उक्त बैठक में कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, स्वास्थ्य अधिकारी भूपेंद्र सिंह, आदि उपस्थित रहे ।
Tags
jabalpur