जबलपुर । शादी कराओं या मकान दो की बात कहते हुए एक भांजे ने अपने सगे मामा पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया। इस मामले में थाना गोहलपुर में बीती रात मारपीट में घायल को उपचार हेतु विक्टोरिया अस्पताल लाये जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस को 40 वर्षीय बाबादीन समुद्रे निवासी अघोरीबाबा मंदिर के पास चण्डालभाटा ,गोहलपुर ने बताया कि वह नगर निगम में ठेके से साफ सफाई का काम करता है। करन मतेल उसका सगा भांजा है और उसके मकान से लगे मकान में अपने मां बाप के साथ रहता है। भांजा करन मतेल कई बार उससे कह रहा था कि मकान मुझे दो या मेरी शादी करा दो। बाबादीन समुद्रे के मुताबिक 8 मई को वह काम पर चला गया था जिसके बाद उसकी पत्नी से करन मतेल ने विवाद किया था। इसी के चलते करन ने मकान दो या शादी कराओ कहते हुये झगड़ा विवाद करते हुये मर्डर करने की धमकी देकर चाकू से उसकी हत्या करने की नियत से हमलाकर उसके सीने, पेट, हाथ की उंगलियों मेें चोटें पहुंचाकर मौके से भाग गया। पुलिस द्वारा आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है ।
जबलपुर । शादी कराओं या मकान दो की बात कहते हुए एक भांजे ने अपने सगे मामा पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया। इस मामले में थाना गोहलपुर में बीती रात मारपीट में घायल को उपचार हेतु विक्टोरिया अस्पताल लाये जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस को 40 वर्षीय बाबादीन समुद्रे निवासी अघोरीबाबा मंदिर के पास चण्डालभाटा ,गोहलपुर ने बताया कि वह नगर निगम में ठेके से साफ सफाई का काम करता है। करन मतेल उसका सगा भांजा है और उसके मकान से लगे मकान में अपने मां बाप के साथ रहता है। भांजा करन मतेल कई बार उससे कह रहा था कि मकान मुझे दो या मेरी शादी करा दो। बाबादीन समुद्रे के मुताबिक 8 मई को वह काम पर चला गया था जिसके बाद उसकी पत्नी से करन मतेल ने विवाद किया था। इसी के चलते करन ने मकान दो या शादी कराओ कहते हुये झगड़ा विवाद करते हुये मर्डर करने की धमकी देकर चाकू से उसकी हत्या करने की नियत से हमलाकर उसके सीने, पेट, हाथ की उंगलियों मेें चोटें पहुंचाकर मौके से भाग गया। पुलिस द्वारा आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है ।