जबलपुर । तेज गति से ऑटो चला रहे चालक ने गाड़ी को पलटा दिया । इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसमें बैठी सवारी बुरी तरह घायल हो गई। इस मामले में थाना खितौला में आज शाम 52 वर्षीय सरोज बाई पटैल निवासी जुझारी ने रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस को बताया कि दोपहर के वक्त वह सिहोरा से ऑटो में बैठकर अपने लड़के जितेन्द्र पटैल के साथ जुझारी जा रही थी। ऑटो में और लोग भी बैठे थे और ऑटो चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये जा रहा था। इस दौरान ऑटो में बैठे लोगों ने कई बार उसे आराम से चलाने के लिये कहा था। लेकिन वह नहीं माना और घाट सिमरिया हिरन नदी के पास ऑटो को पल्टा दिया। हादसे में उसे एवं बेटे जितेन्द्र पटैल तथा अन्य लोगों को शरीर में गहरी चोटें आई। घटना के समय क्षेत्रीय लोगों द्वारा एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को उसमें बैठाया। तभी एम्बुलेंस वाले ने 50 वर्षीय राममिलन निवासी ग्राम राखी को चैक कर मृत घोषित कर दिया। महिला के मुताबिक वह ऑटो का नम्बर नहीं देख पाई थी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है ।
Tags
jabalpur