संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे निगमायुक्त स्वप्निल वानखेडे... छात्र-छात्राओं को दी शुभकामनाएं

 


जबलपुर। आज रविवार को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित यूपीएससी की परीक्षा केंद्रों का निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जाएजा लिया। इस अवसर पर निगमायुक्त श्री वानखेड़े ने छात्र-छात्राओं से व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा भी की। निगमायुक स्वप्निल वानखड़े द्वारा सेंट एलायसिस कॉलेज, पी एस एम कॉलेज, नवीन विद्या भवन, नेपियर टाउन स्थित नचिकेता स्कूल आदि परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के मौके पर सभी परीक्षा केंद्र संचालकों को उन्होंने निर्देशित किया कि छात्र-छात्राओं को कोई परेशानी न हो इसका विशेष ख्याल रखें। इस मौके पर निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े ने सभी छात्र-छात्राओं को इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में बेहतर करने की शुभकामनाएं भी दी।ं

Post a Comment

Previous Post Next Post