सनेर नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर के ले जा रहे 2 ट्रेक्टर चालकों को पुलिस ने दबोचा


जबलपुर।
अवैध रूप से 2 ट्रेक्टर ट्राली में चोरी की रेत ले जाते 2 आरोपियों को पुलिस ने पकडा है। थाना प्रभारी चरगवां विनोद पाठक ने बताया कि देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रेक्टर ट्राली में अवेैध रूप से रेत चोरी कर ले जा रहे है और टेªक्टर ट्राली ग्राम सर्रा गांव के पास है । मामले की सूचना सूचना लगते ही पुलिस ने दारपुर शनि मंदिर से सर्रा गांव के पास दबिश दी। जहां पर ट्रेक्टर ट्राली के चालक को घेराबंदी कर रोका गया। पूछताछ पर ट्रेक्टर चालक ने अपना नाम 30 वर्षीय सुरेन्द्र सिंह लोधी निवासी ग्राम नौनी करेली थाना गोटेगंाव जिला नरसिंहपुर बताया। वहीं रेत परिवहन के संबंध में पूछताछ पर रायल्टी एवं कागजात नहीं होना बताते हुए सनेर नदी के किनारे से चोरी से रेत ट्राली में भरकर ट्रेक्टर के माध्यम से जा रहा था। 

शनि मंदिर के पास दबोचा गया चालक

इसी प्रकार 12 मई की देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने ट्रेक्टर ट्राली में अवैध रेत चोरी कर ले जा रहा है और इस समय वह सनेर नदी और सिद्धबाबा के बीच में है। पुलिस ने सूचना पर सिद्धबाबा और केदारपुर शनि मंदिर के बीच जबलपुर गोटेगांव रोड पर सोनालिका ट्रेक्टर को आता देखा रोका गया। पूछताछ पर चालक ने अपना नाम 32 वर्षीय पूरन उर्फ प्रीतम सिंह लोधी निवासी ग्राम नौनीकरेली थाना गोटेगंाव जिला नरसिंहपुर बताया। आरोपी से रेत के परिवहन के संबंध में पूछताछ पर रायल्टी एवं कागजात नहीं बताया गया और सनेर नदी के किनारे से ट्राली में रेत भरना बताया। पुलिस ने दोनों चालकों से ट्रेक्टर ट्राली रेत के साथ जप्त करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार  कर लिया है। कार्यवाई के दौरान सहायक उप निरीक्षक मनीष कुमार बसेडिया, राजकुमार दीक्षित प्रधान आरक्षक प्रदीप पटैल, आरक्षक सौरभ, विवेक , सुधीर की भूमिका रही। 


Post a Comment

Previous Post Next Post