सड़क पर चल रहीं थी एक ही रजिस्ट्रेशन की 2 बसें...पुलिस ने की कार्रवाई, देखिए वीडियो


जबलपुर ।
एक ही रजिस्ट्रेशन की 2 बसें चलाए जाने पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है। इस संबंध में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय तुषार सिंह ने बताया कि थाना माढोताल अंतर्गत  4 मई को रात्रि गस्त के दौरान दीनदयाल बस स्टैंड में 35 वर्षीय शशिकांत त्रिपाठी निवासी ग्राम सिसवा महू आईना पोस्ट सिसवा थाना महमाईना जिला प्रयागराज उत्तरप्रदेश एवं 32 वर्षीय प्रदीप पुष्पाकर निवासी ग्राम खोबरकला पोस्ट खोबराकला थाना कालापीपल शाजापुर ने शिकायत की थी कि उनकी सीट बस क्रमांक यूपी 73 ए 7922 में थी। परंतु बस क्रमंाक यूपी 73 ए 7922 की 2 बसें दीनदयाल बस स्टेण्ड में होने से उन्हें सीट नहीं मिल पाई है। जिसके बाद एक बस को तस्दीक कार्यवाही के लिए विजयनगर थाने में खड़ा किया गया। वहीं दसूरी बस जिला सतना चली गई थी जिसे थाना कोलगवा जिला सतना में सुरक्षित तस्दीकी हेतू खड़ा किया गया। इस मामले में थाना प्रभारी माढोताल रीना पाण्डेय शर्मा द्वारा उक्त बस की तस्दीकी कार्यवाही हेतू कार्यालय क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को पत्राचार किया गया। जिसके बाद आरटीओ जितेन्द्र रघुवंशी एवं धीरज खरे सहायक वर्ग 3 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय जबलपुर द्वारा विजयनगर थाना में खड़ी बस क्रमांक यूपी 73 ए 7922 का भौतिक सत्यापन किया गया। इस दौरान सत्यापन में सफेद रंग की बस में दाये बायें एवं पीछे गुडविल लिखा हुआ एवं बस स्पीलर बस के रूप में पाई गई जिसका चैचिस नम्बर दर्ज पाया गया। 


आरोपी बस मालिक की तलाश
जांच पर बस के वाहन मालिक द्वारा एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर की 2 बसें रोड पर चलाई जाना पाये जाने से बस क्रमांक यूपी 73 ए 7922 के वाहन मालिक मोनू भाई निवासी नागपुर एवं ड्राइवर हसमत हुसैन के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए ड्राइवर 38 वर्षीय हसमत हुसैन पिता सलामत उल्लाह हुसैन निवासी ग्राम चनकापुर थाना खापरखेडा जिला नागपुर महाराष्ट्र को गिरफ्तार करते हुए वाहन मालिक की तलाश शुरू कर दी है। वहीं सतना थाना कुलगवां में सूचना देकर दूसरी बस की भी पडताल शुरू कर दी गई है ।


Post a Comment

Previous Post Next Post