जबलपुर। रुपयों के लेनदेन पर बीती देर रात आरोपियों ने एक युवक की धारधार हथियारों से हत्या कर दी। इस हमले में गंभीर रूप घायल युवक को परिजनों द्वारा मेडिकल अस्पताल ले जाया गया था। जहां पर डाक्टरों ने उसे चैक कर मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक गोटेगांव थानातंर्गत राखाी गांव में 32 वर्षीय नितिन पटेल की लगभग 6-7 हमलावरों ने फरसा और बका से हमला कर गंभीर रूपे से घायल कर दिया था। जानकारी के मुताबिक मृतक नितिन प्राइवेट काम किया करता था। मृतक का गांव में ही रहने वाले इंद्रपाल से कुछ रूपयों को लेनदेन था। जिसको लेकर वह आए दिन नितिन को धमकी देता बुधवार की देर रात नितिन ने जैसे ही इंद्रपाल और उसके साथियों को देखा तो छिप गया, इसके बाद इंद्रपाल, कमलेश, हरपाल, भगवान गोपाल, धिल्लू और बड़कू ने उसे पकड़ लिया, और फरसा, बका से हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया। आनन-फानन में परिजनों द्वारा उसे मेडिकल कालेज इलाज के लिए ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपियांे की तलाश शुरू कर दी है ।
जबलपुर। रुपयों के लेनदेन पर बीती देर रात आरोपियों ने एक युवक की धारधार हथियारों से हत्या कर दी। इस हमले में गंभीर रूप घायल युवक को परिजनों द्वारा मेडिकल अस्पताल ले जाया गया था। जहां पर डाक्टरों ने उसे चैक कर मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक गोटेगांव थानातंर्गत राखाी गांव में 32 वर्षीय नितिन पटेल की लगभग 6-7 हमलावरों ने फरसा और बका से हमला कर गंभीर रूपे से घायल कर दिया था। जानकारी के मुताबिक मृतक नितिन प्राइवेट काम किया करता था। मृतक का गांव में ही रहने वाले इंद्रपाल से कुछ रूपयों को लेनदेन था। जिसको लेकर वह आए दिन नितिन को धमकी देता बुधवार की देर रात नितिन ने जैसे ही इंद्रपाल और उसके साथियों को देखा तो छिप गया, इसके बाद इंद्रपाल, कमलेश, हरपाल, भगवान गोपाल, धिल्लू और बड़कू ने उसे पकड़ लिया, और फरसा, बका से हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया। आनन-फानन में परिजनों द्वारा उसे मेडिकल कालेज इलाज के लिए ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपियांे की तलाश शुरू कर दी है ।