जबलपुर । पश्चिम मध्य रेल के रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा ग्रीष्म अवकाश सीजन के मद्देनजर रेल यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने हेतु तथा उन्हें आसानी से यात्रा टिकट उपलब्ध हो सके इसके लिए मिशन ऑपरेशन उपलब्ध के अंतर्गत अवैध रेल टिकटों का व्यापार करने वाले के विरूद्व 1अप्रैल से 30 अप्रैल तक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान कुल 39 मामले दर्ज कर 41 व्यक्तियों को पकड़कर उनके कब्जे से 39 नग लाईव टिकट की लगभग 93 हजार 469 एवं 2 हजार 997 नग यूज्ड टिकट की लगभग 41 लाख 77 हजार 813 रूपयों की कुल 3 हजार 36 नग की कुल 42 लाख 71 हज़ार 282 रूपयों की टिकिट बरामदगी की है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 माह जनवरी से माह अप्रैल तक कुल 95 व्यक्तियों के विरूद्व रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत कार्यवाही करते हुये कुल टिकट 7 हजार 8 नग की कुल कीमत 89 लाख 59 हज़ार 42 रूपये की बरामदगी की गई ।
जबलपुर । पश्चिम मध्य रेल के रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा ग्रीष्म अवकाश सीजन के मद्देनजर रेल यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने हेतु तथा उन्हें आसानी से यात्रा टिकट उपलब्ध हो सके इसके लिए मिशन ऑपरेशन उपलब्ध के अंतर्गत अवैध रेल टिकटों का व्यापार करने वाले के विरूद्व 1अप्रैल से 30 अप्रैल तक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान कुल 39 मामले दर्ज कर 41 व्यक्तियों को पकड़कर उनके कब्जे से 39 नग लाईव टिकट की लगभग 93 हजार 469 एवं 2 हजार 997 नग यूज्ड टिकट की लगभग 41 लाख 77 हजार 813 रूपयों की कुल 3 हजार 36 नग की कुल 42 लाख 71 हज़ार 282 रूपयों की टिकिट बरामदगी की है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 माह जनवरी से माह अप्रैल तक कुल 95 व्यक्तियों के विरूद्व रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत कार्यवाही करते हुये कुल टिकट 7 हजार 8 नग की कुल कीमत 89 लाख 59 हज़ार 42 रूपये की बरामदगी की गई ।