जबलपुर । रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) रेलवे संपत्ति, यात्री क्षेत्र और यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी को कर्तव्यनिष्ठा से निभा रही है। आरपीएफ ने ऑपरेशन यात्री सुरक्षा अभियान के तहत यात्री ट्रेन में यात्री साामन की चोरी में लिप्त आरोपियों को पकड़कर अपने ड्यूटी के प्रति कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी का परिचय दिया है। जबलपुर मंडल के कटनी पोस्ट पर 22 मई को अपराध खुफिया शाखा जबलपुर और जीआरपी कटनी की संयुक्त टीम द्वारा करीबन एक वर्ष पूर्व दिनांक 14.03.22 को गाड़ी संख्या 12791 के S-9 कोच की बर्थ नं. 77 पर यात्रा कर रही महिला यात्री नाम शैलजा, निवासी-कोरू कुपला अक्षय नगर हैदराबाद द्वारा मैहर की तरफ से आते समय कटनी आउटर पर एक लड़के द्वारा उनका पर्स चोरी करके भाग जाने की शिकायत जीआरपी कटनी जंक्शन पर दिए जाने पर जीआरपी कटनी द्वारा अपराध क्रमांक 135/22 अंतर्गत धारा 379 आईपीसी पंजीकृत किया गया था। दिनांक 22 मई को मामले में मुखबिर की सूचना पर संदेही अतुल निषाद उर्फ एलियन, निवासी-खिरहिनी फाटक कटनी थाना सिटी कोतवाली कटनी को उसके घर पर पकड़कर पूछताछ की गई तो उसने एक साल पहले सिकंदराबाद गाड़ी में नीले कलर का लेडीज पर्स चोरी करना बताया, जिसके मेमोरेंडम पर आरोपी के घर से चोरी की गई सोने की चेन वजन करीबन 15 ग्राम कीमत 95 हजार रुपए को जब्त किया गया तथा पर्स में रखा 30 हज़ार रुपए एवं नोकिया मोबाइल का जुआ खेल लेना बताया तथा लेडीज बैग व कागजात को नाले में फेक देना बताया।
पहले से कई मामले दर्ज
मामले में दर्ज एफआईआर के अनुसार जब्त सोने की चेन बराबर पाया गया, तथा मामले में चोरी गए मोबाइल के संबंध में सीडीआर के आधार पर 411 आईपीसी के तहत कार्यवाही की जा चुकी है, जिसमे आरोपी आजाद वर्मा से जब्त 1500 रुपए की बरमादगी एवं मेमोरेंडम पर मुख्य आरोपी अतुल उर्फ एलियन को अपराध क्रमांक 135/22 धारा 379 आईपीसी के मामले में पूर्व कई मामले विचाराधीन होना पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया।