जबलपुर। रेल प्रशासन यात्रियों की सुरक्षित एवं अरामदायक यात्रा के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 15205/15206 लखनऊ-जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस को एलएचबी कोच के रैक से चलाने का निर्णय लिया गया है। वर्तमान में यह ट्रेन 4 आईसीएफ रैक के साथ संचालित की जा रही है, जिसमें रैक उपलब्धता के अनुसार अभी एक आईसीएफ रैक को एलएचबी रैक से चलाने का निर्णय लिया गया है। एलएचबी कोच गाड़ी संख्या 15205 लखनऊ-जबलपुर एक्सप्रेस में 21 मई से लखनऊ स्टेशन से और इसी प्रकार गाड़ी संख्या 15206 जबलपुर-लखनऊ एक्सप्रेस में दिनांक 22 मई से जबलपुर स्टेशन से गन्तव्य के लिए लगें।
इस प्रकार रहेगी गाड़ी की कोच कंपोजिशन
इस गाड़ी में 1 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 5 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 6 शयनयान श्रेणी, 5 सामान्य श्रेणी एवं 1 जनरेटर कार, 1 एसएलआरडी सहित कुल 21 एलएचबी कोच रहेंगे।