सतर्कता एवं मुस्तैदी को परखने पश्चिम मध्य रेल ने की मॉकड्रिल


जबलपुर ।
रेल संरक्षा एवं यात्री सुरक्षा के प्रति सजगता को परखने तथा आपदा प्रबन्धन के उपायों को जॉंचने के लिए आज गुरुवार को एक मॉकड्रिल किया गया। इसके लिए नियंत्रण कार्यालय को दोपहर लगभग समय 12:15 बजे सूचना दी गई कि जबलपुर मण्डल के कछपुरा-भेड़ाघाट रेल खण्ड पर लेवल क्रासिंग संख्या-312 फाटक के पास एक ट्रेक्टर-ट्रॉली गिर गई है और इस घटना में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही मुख्यालय के केन्द्रीय नियंत्रण कार्यालय में तथा जबलपुर मंडल के नियंत्रण कार्यालय में भी रेल अधिकारी तत्काल पहुंच गए। एक्सीडेंट रिलिफ ट्रेन तुरंत ही घटनास्थल की ओर रवाना हो गई । वहीं बचाव व राहत कार्यों की पूरी तैयारी होने के बाद घटना को दोपहर 1:15 बजे मॉक ड्रिल घोषित किया गया ।  
इन विभागों की रही भूमिका
उल्लेखनीय है कि आपदा काल में सम्बन्धित सभी विभागों की सतर्कता और मुस्तैदी एवं आपदा के दौरान अपनाए जाने वाले सभी संरक्षा उपायों की जांच करने तथा विभिन्न गतिविधियों को परखने के लिए यह मॉकड्रिल अभ्यास किया गया। इस मॉकड्रिल अभ्यास में सम्बन्धित सभी विभाग अपनी ड्यूटी के प्रति सतर्क और मुस्तैद पाए गए। मॉकड्रिल अभ्यास में रेलवे के वाणिज्य, परिचालन, संरक्षा, सुरक्षा, लेखा, संकेत व दूरसंचार, यांत्रिक, विद्युत, कार्मिक विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।
   
 
    

Post a Comment

Previous Post Next Post