रेलवे बोर्ड प्रमुख कार्यकारी निदेशक-कर्षण ने किया विद्युत लोको शेड, तुगलकाबाद का निरीक्षण


जबलपुर। 
प्रमुख कार्यकारी निदेशक/कर्षण/रेलवे बोर्ड श्री विजय प्रताप सिंह द्वारा 13 मई को पमरे कोटा मण्डल में विद्युत लोको शेड तुगलकाबाद का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान एएस. एस. पुरोहित, मुख्य विद्युत लोको इंजीनियर/प.म.रे., श्री दीपक ग्रेवाल, मुख्य विद्युत लोको इंजीनियर/प.म.रे., वांछित खरे, व.म.वि.इंजीनियर / टीआरएस एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। 

प्रेजेंटेशन देकर बताई कार्यप्रणाली

प्रमुख कार्यकारी निदेशक/कर्षण/रेलवे बोर्ड द्वारा विद्युत लोको शेड, तुगलकाबाद में लोको कवच, इलेक्ट्रॉनिक्स लैब, हाईरीच पैंटो व शेड ओग्मेंटेशन का निरीक्षण किया गया, जिसमें लोको के फ़ेल्युर एवं लोको मैंटेनेंस से संबंधित तकनीकी जानकारी प्राप्त सभाग्रह मे व.म.वि.इंजीनियर/टीआरएस, तुगलकाबाद द्वारा शेड की परफॉर्मेंस एवं कार्यप्रणाली के संबंध मे के एक प्रेजेंटेशन दिया गया। प्रमुख कार्यकारी निदेशक / कर्षण / रेलवे बोर्ड ने शेड परफॉर्मेंस एवं इनोवेशन कार्यों की प्रशंसा की तथा शेड मे कार्यरत पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों से मुलाक़ात कर उनके कार्य के बारे मे जानकारी प्राप्त की।

Post a Comment

Previous Post Next Post