रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकना भूल गया चालक...यात्री करते रह गए इंतजार


एक ट्रेन के चालक से भारी चूक हो गई। जानकारी के मुताबिक केरल में एक स्टेशन पर लोको पायलट (ड्राइवर) ट्रेन रोकना भूल गया और ट्रेन को स्टेशन से 700 मीटर आगे तक ले गया। इसके बाद चालक को अपनी गलती का एहसास हुआ और फिर उसने ट्रेन को रिवर्स करके वापस स्टेशन पर लाया। यह घटना केरल के अलापुझा जिले की है। जहां पर तिरुवनंतपुरम से शोरानूर जा रही गाड़ी संख्या 16302 वेनाड एक्सप्रेस के लोको पायलट को चेरियनाड स्टेशन पर ट्रेन रोकना था। इस दौरान स्टेशन पर मौजूद यात्री ट्रेन का इंतजार कर रहे थे और कुछ यात्रियों को ट्रेन से उतरना भी था, लेकिन ट्रेन रुकी हुई नहीं।
रिवर्स लाने में 8 मिनट लगे
इस मामले में रेल अधिकारियों का कहना है कि इस घटना को लेकर किसी भी यात्री ने शिकायत नहीं की है, क्योंकि किसी को अधिक परेशानी नहीं हुई। ट्रेन को रिवर्स लाने में लगभग 8 मिनट लगे हैं। अधिकारियों ने बताया कि लोको पायलट से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा, क्योंकि ट्रेन को इस तरह बिना रोके आगे नहीं ले जाया जा सकता। रेल अधिकारियों के अनुसार यह कोई बड़ा मामला नहीं है, क्योंकि चेरियानाड केवल हाल्ट स्टेशन है।
 

Post a Comment

Previous Post Next Post