पुरानी रंजिश पर 2 सगे भाईयों के ऊपर प्राणघातक हमला...एक की मौत दूसरा गंभीर


जबलपुर ।
पुरानी रंजिश को लेकर कुछ युवकों ने 2 सगे भाईयों पर प्राणघातक हमला कर दिया। इस हमले में एक भाई की मौके पर ही मौत हों गई तो वहीं दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। पुरानी रंजिश को लेकर गांव के 4 लोगों ने मिलकर 2 सगे भाइयों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस मामले में अधारताल थाना प्रभारी शैलेश मिश्रा ने बताया कि आज करौंदा बाइपास के पास खैरी गांव में दोपहर के वक्त 24 वर्षीय शुभम केवट अपने छोटे भाई सौरभ केवट के साथ घर के पास खड़ा हुआ था। इसी दौरान गांव में ही रहने वाले नारायण, बिट्टू ,गोलू और करण पहुंचे और विवाद करने लगे। इस बीच आरोपियों और शुभम के बीच हुए विवाद पर छोटा भाई सौरभ बीच में आया तो चारों आरोपियों ने दोनों भाई पर तलवार एवं रॉड से हमला कर दिया। इस हमले में शुभम की मौके पर ही मौत हों गई और सौरभ को गंभीर चोट आई है जिसे कि इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया है।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
इस मामले में पुलिस ने बताया कि कई महीनों से नारायण और शुभम के बीच विवाद चल रहा था। जिसके चलते कई बार लोगों द्वारा समझाईश दी गई। लेकिन दोनों की रंजिश बरकरार रही। पुलिस ने आरोपी नारायण, बिट्टू, गोलू और करण के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post