प्यास बुझाने गए हिरण पर कुत्तों के झुण्ड ने किया हमला...डॉक्टरों ने पीएम कर जलाया शव

जबलपुर । सिहोरा नगर के बाहरी इलाके वार्ड क्रमांक-1 के अंतर्गत आने वाले राजीव गांधी मैदान में सुबह एक हिरण का बच्चा कुत्तों के झुंड का शिकार बन गया। कुत्तों ने अचानक हमले को हिरण बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसकी घटनास्थल पर मृत्यु हो गई्र। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी अबरार खान वनरक्षक राम चरण रजक मौके पर पहुंचे मरण को वन विभाग सिहोरा रेंज ऑफिस लाया गया । जहां पर विकासखंड पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीता मनोचा की मौजूदगी में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ शुभ्रा ब्यौहार, व्हीएफओ एसएसएच कादरी, हलीम खान ने मृत हिरण का पोस्टमार्टम कर शव को जला दिया। 

 घटना के संबंध में सहायक वन परीक्षेत्र अधिकारी ने बताया घटनास्थल के पास कुर्रे का जंगल है । जहां पर बड़ी संख्या में हिरण हैं। दिन में तपन बढऩे से संभवत: हिरण प्यास बुझाने पानी की तलाश में भटक कर पास की बस्ती में पहुंच गया होगा। जिसपर आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया होगा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post