दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस द्वारा पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। आप पार्टी ने आज मंगलवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर इसका वीडियो शेयर किया। जिसमें कोर्ट के अंदर पुलिस सिसोदिया को लेकर जाती दिख रही है।
अहंकारी कहने पर पुलिस ने पकडी कॉलर
कोर्ट ले जाते समय एक मीडियाकर्मी ने मनीष सिसोदिया से केंद्र के अध्यादेश को लेकर सवाल पूछा। जिसपर उनहोंनें जवाब देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री में अहंकार आ गया है। उनके इतना कहते ही पुलिस ने उन्हें आगे बोलने से रोक दिया और गर्दन के पीछे से कॉलर पकड़कर खींचकर ले गई।
कोर्ट ने बढाई मनीष सिसोदिया की कस्टडी
राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज मंगलवार को शराब नीति घोटाले में मनीष सिसोदिया की कस्टडी को 1 जून तक के लिए बढ़ा दिया है। 19 मई को शराब नीति मामले में ईडी और सीबीई केस में दाखिल चार्जशीटों पर सुनवाई हुई थी। राउज एवेन्यू कोर्ट ने दोनों मामलों में फैसले सुरक्षित रख लिए हैं। सीबीआई केस में कोर्ट 27 मई को 4 बजे फैसला सुनाएगी।