नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज रविवार को नई संसद भवन का उदघाटन किया गया। हवन और पूजन करने के बाद तमिलनाडु के मठों से आए अधीनम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सेंगोल सौंपा। इसके बाद प्रधानमंत्री ने इसे संसद में स्पीकर की कुर्सी के बगल स्थापित किया। इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला उनके साथ मौजूद रहे। सेंगोल स्थापना के बाद पीएम मोदी द्वारा संसद के निर्माण में शामिल श्रमयोगियों का सम्मान किया गया। सेंगोल स्थापना के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि आज का दिन हम सभी देशवासियों के लिए अविस्मरणीय है। संसद का नया भवन हम सभी को गर्व और उम्मीदों से भर देने वाला है।
ये रहेंगें कार्यक्रम
कार्यक्रम में नई पार्लियामेंट बिल्डिंग से जुड़ी दो शॉर्ट फिल्में दिखाई जाएंगी। इसके बाद राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का संदेश पढ़ा जाएगा। इसके बाद दोपहर 1 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 रुपए का स्पेशल सिक्का और स्टाम्प जारी करेंगे। जिसके बाद 10 मिनट बाद प्रधानमंत्री स्पीच देंगे और ढाई बजे कार्यक्रम का समापन होगा।
75 रूपए का सिक्का जारी करेंगें पीएम
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 रूपए का सिक्का जारी करेंगें। इसे सिक्के के दोनों तरफ अशोक स्तंभ, जिस पर भारत और इंडिया लिखा है। इसके नीचे रुपए के चिह्न के साथ 75 लिखा है। साथ ही सिक्के के दूसरी तरफ संसद की तस्वीर होगी और उसके नीचे 2023 लिखा है। जानकारी के मुताबिक इस सिक्के को कोलकाता की टकसाल में ढाला गया है। सिक्के के एक तरफ अशोक स्तंभ होगा, जिसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा है। बाईं ओर देवनागरी में भारत और दाईं ओर अंग्रेजी में इंडिया लिखा होगा। नए सिक्के में रुपए का साइन होगा और लायन कैपिटल के नीचे 75 रुपए लिखा होगा। सिक्के की दूसरी साइड पर संसद परिसर की तस्वीर होगी। और आखिर में तस्वीर के ऊपर देवनागरी में संसद संकुल और नीचे अंग्रेजी में पार्लियामेंट कॉम्प्लेक्स लिखा है।