जबलपुर । पुलिस द्वारा एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से भारी मात्रा में चोरी किया हुआ सामान बरामद किया गया है। इस मामले में थाना गोहलपुर में 18 अप्रैल की रात 49 वर्षीय मेघा सोनी निवासी शांतिनगर गली नम्बर 21 गोहलपुर ने रिपेार्ट दर्ज कर बताया था कि वह अपनी ससुराल पड़वार से 17 अप्रैल को मदनमहल स्थित सूतिका गृह में बहू आकांक्षा देखने गई थी। जिसके बाद वह वापस बड़ी बहन अनीता सोनी के साथ शांतिनगर ऑटो से अपनी मां के यहां आ रही थी। इसी दौरान जब वह ऑटो से उतरकर पैदल चलने लगी तभी शांतिनगर दीपशिखा बिल्डिंग के पास पीछे से हेलमेट पहने एक मोटर सायकल वाला आया उसके कंधे से कत्थे कलर का साईड बैग छीनकर भाग गया। जिसके पीछे वह एवं उसकी बहन दौड़े इसके बाद एक मोटर सायकल वाले के साथ पीछा करते हुये आगे तक जाकर देखा बैग छीनने वाले मोटर सायकल सवार नहीं मिला। उसके बैग मे सोने की एक जोड़ी झुमकी, 1 मंगलसूत्र, एक पंाचाली, 2 अंगूठी एवं चांदी की एक जोड़ी पायल तथा लगभग 4 हजार रूपये रखे थे। इस मामले की सूचना लगते ही पुलिस द्वारा टीम गठित कर क्षेत्र में लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गए।
मुखबिर से मिली सूचना
इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक युवक हेलमेट लगाए हुए किसी वारदात को अंजाम देने मनमोहन नगर पार्क के पास संदिग्ध हालत में खडा है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी जहां मुखबिर के बताये हुलिये का युवक खडा था। पूछताछ पर अपना नाम 22 वर्षीय पंकज मेहरा निवासी रामेश्वर कालोनी बालाजी मंदिर के पीछे थाना विजय नगर का होना बताया। आरोपी से सघन पूछताछ पर उसने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।
इसके अलावा 1 माह पूर्व थाना लार्डगंज एवं थाना विजयनगर क्षेत्र मे मोबाइल चोरी करना बताया तथा छीना हुआ पर्स एंव चुराये हुये मोबाईल घर मे छिपाकर रखना एंव छीने हुये 4 हजार रूपये शराब पीने में खर्च कर देना बताया।
भारी मात्रा में चोरी का सामान हुआ बरामद
पुलिस ने आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त करते हुए सोने जैसी पंचाली, दो नग सोने जैसे झुमके, एक सोने जैसी अंगूठी, एकं चाँदी जैसी गिलिट की पायल एक कत्थे रंग का रैगजीन का बैग (पर्स), तथा चुराये हुये मोबाईल माईक्रोमैक्स कंपनी के-2 मोबाईल, स्पाईस कंपनी का-1, नोकिया कंपनी का -1 मोबाईल, एलजी कंपनी का -1 मोबाईल, आले कंपनी का-1 मोबाईल, मोटोरोला कंपनी का-1 मोबाईल, रेडमी कंपनी का-2 मोबाईल, वीवो कंपनी का -1 मोबाईल, सैमसंग कंपनी का -1 मोबाईल जो अप्रैल माह में थाना विजयनगर एवं थाना लार्डगंज थाना क्षेत्र चोरी किया है जब्त करते आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।