पुलिस को आता देख बदमाश ने फेंका सुअरमार बम...धमाके से मची दहशत

                                                          फाइल फोटो 
जबलपुर।
पुलिस को देख एक बदमाश ने हमले की नियत से सुअरमार बम चला दिया। जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी को घेराबंदी करते हुए पकडा गया। इस मामले में थाना लार्डगंज में बीती शाम मुखबिर से सूचना मिली कि मिश्री यादव देशी सुअरमार बम एक सफेद रंग की पालीथीन में लेकर आगा चौक रोड किनारे कोई अपराध करने की नियत से खड़ा है। सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पर पुलिस को देख बदमाश भागने लगा। इस दौरान पुलिस द्वारा घेराबंदी करते समय भय उत्पन्न करने की नियत से एक बम मिश्री यादव ने जमीन पर पटक कर फोड़ा, जिससे बहुत तेज ध्वनि उत्पन्न हुई और आसपास के आने जाने वाले लोगों एवं पुलिस पार्टी का जीवन संकट में हो गया। 
पालीथीन से बरामद हुए 3 बम 
पुलिस द्वारा आरोपी को पकडा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम 23 वर्षीय मिश्री यादव निवासी सब्जी मंडी पड़ाव बताया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से पालीथीन में 3 नग देशी सुअरमार बम रखे मिले। पुलिस ने घटनास्थल से फूटे हुये बम के अवशेश एवं 3 नग सुअरमार बम जप्त करते हुये आरोपी मिश्री यादव के विरूद्ध धारा 3, 5 विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक अरविन्द ंिसंह, प्रधान आरक्षक उमेश शुक्ला, आरक्षक प्रदीप उइके की भूमिका रही।


Post a Comment

Previous Post Next Post