जबलपुर । शहर के कुख्यात सटोरिए के अड्डे पर आज मंगलवार को एक बार फिर पुलिस द्वारा रेड मारी गई। लेकिन हर बार की तरह इस बार भी सट्टा खिलाने वाले कर्मचारी और खेलने वाले लोग ही पुलिस के हत्थे चढ़ पाए है। वहीं मौके से सरगना एक बार फिर फरार हो गया है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली पुलिस द्वारा मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र में निवाडग़ंज चौकी के पीछे कुख्यात सटोरिए नरेश ठाकुर द्वारा संचालित सट्टा-पट्टी के अड्डे पर दबिश दी गई। इस दौरान पुलिस द्वारा लगभग 27 लोगों को पकड़ा गया, जिसमें सट्टा-पट्टी लिखने वाले एवं खेलने वाले लोग शामिल थे।
लाखों का कैश हुआ बरामद
जानकारी के मुताबिक पुलिस की कार्रवाई के दौरान सटोरिए के अड्डे से लगभग 4 लाख 32 हजार रूपए नगद, 19 मोबाइल फोन और एक एक्सिस वाहन बरामद की गई है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों का जुलूस कोतवाली थाने तक निकाला गया।
मौके पर नहीं मिला सरगना
पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई सटोरिया नरेश ठाकुर एक बार फिर पुलिस को चकमा देने में सफल रहा। इसके पहले भी पुलिस द्वारा कई बार सटोरिए नरेश के अड्डे पर दबिश दी जा चुकी है। लेकिन हर बार वह भागने में सफल रहता है। जिसके चलते हर बार यह सवालिया निशान रह जाता है कि क्या आरोपी को पहले ही पुलिस के आने की खबर लग जाती है। जिसके चलते वह हर बार पुलिस की गिरफ्त से दूर चला जाता है।
मार्च महीने में भी हुई थी कार्रवाई
क्राइम ब्रांच की टीम और कोतवाली पुलिस द्वारा 18 मार्च 2023 को भी कुख्यात सटोरिए नरेश ठाकुर के ठिकाने पर दबिश दी गई थी। उस समय भी आरोपी नरेश पुलिस की दबिश के पहले फरार हो चुका था। उस दौरान कार्रवाई में पुलिस द्वारा घेराबंदी कर 4 सटोरियों को पकड़ा गया था। लेकिन मुख्य आरोपी को पुलिस पकड़ नहीं पाई थी।
हर बार की तरह दुबारा काम हो जाएगा शुरू
इसके पहले जब भी सटोरिए नरेश ठाकुर के अड्डे पर पुलिस द्वारा दबिश दी गई है। उसके दूसरे दिन से ही आरोपी द्वारा फिर से सट्टा-पट्टी के काम को चालू कर दिया जाता है। पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई सटोरिए नरेश के लिए कोई नई बात नहीं है।
पुलिस कप्तान के फोन की चर्चा
आज कोतवाली पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में पुलिस कप्तान के फोन लगाने की चर्चा जोरों-शोरों पर है। सूत्रों के मुताबिक कोतवाली पुलिस द्वारा यह कार्रवाई पुलिस कप्तान तुषारकांत विद्यार्थी द्वारा किए गए फोन के बाद हुई है । हांलाकि हर बार की तरह इस बार भी आरोपी नरेश ठाकुर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई सटोरिया नरेश ठाकुर एक बार फिर पुलिस को चकमा देने में सफल रहा। इसके पहले भी पुलिस द्वारा कई बार सटोरिए नरेश के अड्डे पर दबिश दी जा चुकी है। लेकिन हर बार वह भागने में सफल रहता है। जिसके चलते हर बार यह सवालिया निशान रह जाता है कि क्या आरोपी को पहले ही पुलिस के आने की खबर लग जाती है। जिसके चलते वह हर बार पुलिस की गिरफ्त से दूर चला जाता है।
मार्च महीने में भी हुई थी कार्रवाई
क्राइम ब्रांच की टीम और कोतवाली पुलिस द्वारा 18 मार्च 2023 को भी कुख्यात सटोरिए नरेश ठाकुर के ठिकाने पर दबिश दी गई थी। उस समय भी आरोपी नरेश पुलिस की दबिश के पहले फरार हो चुका था। उस दौरान कार्रवाई में पुलिस द्वारा घेराबंदी कर 4 सटोरियों को पकड़ा गया था। लेकिन मुख्य आरोपी को पुलिस पकड़ नहीं पाई थी।
हर बार की तरह दुबारा काम हो जाएगा शुरू
इसके पहले जब भी सटोरिए नरेश ठाकुर के अड्डे पर पुलिस द्वारा दबिश दी गई है। उसके दूसरे दिन से ही आरोपी द्वारा फिर से सट्टा-पट्टी के काम को चालू कर दिया जाता है। पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई सटोरिए नरेश के लिए कोई नई बात नहीं है।
पुलिस कप्तान के फोन की चर्चा
आज कोतवाली पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में पुलिस कप्तान के फोन लगाने की चर्चा जोरों-शोरों पर है। सूत्रों के मुताबिक कोतवाली पुलिस द्वारा यह कार्रवाई पुलिस कप्तान तुषारकांत विद्यार्थी द्वारा किए गए फोन के बाद हुई है । हांलाकि हर बार की तरह इस बार भी आरोपी नरेश ठाकुर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।