पुलिस कप्तान की पहल पर आस्था अभियान के तहत हुआ वृद्धजनों एवं पुलिस कर्मियों का स्वास्थ परीक्षण...देखिए वीडियो


जबलपुर।
पुलिस कप्तान तुषार कांत विद्यार्थी की पहल पर आज मंगलवार को पुलिस लाईन जबलपुर स्थित पुलिस अस्पताल में ’’आस्था’’ अभियान के तहत सीनीयर सिटीजन तथा पुलिस कर्मियों के लिए नेशनल हॉस्पिटल, मेडीसिन मॉल एवं लाईफ केयर पैथोलॉजी के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तुषार कांत विद्यार्थी ने कहा कि ’’आस्था’’ अभियान के तहत ऐसे वृद्धजन जो 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है एवं जिनके बच्चे व्यवसायिक या किसी अन्य कारणों से उनके साथ निवास नहीं कर रहे हैं। एैसे वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा, स्वास्थय, आत्मविश्वास एवं सम्मान हेतु अभ तक 419 सीनियर सिटीजनों को चिन्हित किया गया है। जिनका मेडिकल परिक्षण कराया जा रहा है। 



निःशुल्क दवाईयों का हुआ वितरण

पुलिस कप्तान ने बताया इसके साथ ही पुलिस कर्मी जो कि दिन रात ड्यूटी मे व्यस्त रहते है अपने स्वास्थ की ओर समुचित ध्यान नहीं दे पाते हैं, उनका भी इस शिविर में मेडिकल परीक्षण कराकर कराया जा रहा है।  निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में शिशु रोग, स्त्री रोग, श्वास रोग, हृदय रोग, ब्लड़ प्रेशर, ब्लड़ शुगर की जॉच की गई। साथ हीस्वास्थ्य परीक्षण शिविर मे 37 सीनियर सिटीजन के साथ साथ लगभग 300 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं उनके परिवारजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। शिविर के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर प्रदीप कुमार शेण्डे़, रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी, सूबेदार ललित धुर्वे, सूबेदार अश्वनी पटेल, सूबेदार नीलम लक्षकार आदि उपस्थित रहे। 


Post a Comment

Previous Post Next Post