जबलपुर। अपने बेटों से पीडित एक बुजुर्ग व्यक्ति ने पुलिस से मदद गुहार लगाई है। बुजुर्ग द्वारा बनाई गई सम्पत्ति पाने उनके बेटों द्वारा उनसे मारपीट की जा रही है। इस मामले की शिकायत उनके द्वारा कई बार थाने में दी गई लेकिन पीडित के मुताबिक पुलिस द्वारा अब कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिस कारण परेशान होकर बुजुर्ग व्यक्ति ने एसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। जानकारी के मुताबिक बरेला निवासी 75 वर्षीय छोटेलाल चक्रवती ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर बताया कि वे फैक्टी से रिटायर्ड कर्मी है। उनके 7 बेटे एवं 2 बेटियां है और उन्होंने सभी की शादी कर दी है।
पहले भी कर चुके थाने में शिकायत
पीडित के मुताबिक उनके पास लगभग 8 एकड जमीन है। इसी को पाने के लिए उनके बेटों द्वारा आए दिन उनसे मारपीट की जाती है। इस बात की शिकायत उन्होंने कई बार बरेला थाने में दी। लेकिन पुलिस द्वारा उनकी कोई मदद नहीं की गई। इस मामले में पीडित बुजुर्ग की शिकायत पर ग्रामीण डीएसपी ने थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए पीडित बुजुर्ग के बच्चों को बुलाकर समझाइश देने की बात की गई है।