जबलपुर। अलग-अलग हुई 2 लूटों के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को पकडा है। इस संबंध में थाना तिलवारा में बीती रात 46 वर्षीय मुकेश जैन उम्र निवासी जेडीए कालोनी बाजनामठ ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि वह मनोज मेंस वेयर के नाम से रेडिमेड कपड़े की दुकान मेडिकल कॉलेज के सामने रोड किनारे चलाता है। बीती रात वह दुकान बंद कर अपनी साईकिल से घर आ रहा था। इसी दौरान एमपीबी कार्यालय के आगे मेन रोड पर साई छात्रावास के सामने पहुॅचा तभी 2 लड़के रोड पर आकर उसकी साईकिल का हेण्डल पकड़कर रोक लिया। तभी एक लड़के ने चाकू निकालकर कहा रोड किनारे चलो, रोड किनारे ले जाकर चाकू पेट में अड़ाकर बोला कि जो भी निकालो नहीं तो चाकू मार देंगंे। तभी दूसरे लड़के ने उसके जेब से एक रेडमी कम्पनी का मोबाइल कीमती लगभग 13 हजार रूपये एवं पेंट के जेब में रखे 1 हजार 550 रूपये जबरदस्ती निकालकर छीन लिये तथा दोनों लड़के भैरोनगर पहाड़ी तरफ भाग गए थे।
डर के कारण नहीं गया थाने
इसी प्रकार थाना तिलवारा में बीती रात 26 वर्षीय उमेश झारिया निवासी ग्राम चौकीताल ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया था कि वह गुलौआ चौक रेल्वे फाटक के पास सोनू की दुकान में जूस एवं चाईनीस बनाने का काम करता है। रात के वक्त वह दुकान बंद करके साईकिल पंचर हो जाने के कारण एवं साधन नहीं मिलले से वह पैदल अपने घर मेडिकल होते हुये जा रहा था । इसी दौरान आईसीएमआर के सामने साई छात्रावास के पास मेन रोड पर पहुंचा तभी 4 लड़के जिनकी उम्र लगभग 17-18 वर्ष होगी ने उसे घेर लिया और बोले कि मोबाइल या पैसे जो भी निकाल तो उसने कहा कि कुछ नहीं है। तभी उनमें से एक लड़के ने चाकू से हमलाकर उसके पीठ एवं कमर में चोट पहुॅचा दी और दूसरे लड़के ने तलाशी लेकर पेंट की जेब से रियलमी कम्पनी का मोबाइल कीमती लगभग 14 हजार 500 रूपये तथा दूसरे जेब में रखे 500 रूपये निकालकर छीन लिये एवं उसे धमकी देते हुये भैरोनगर पहाड़ी तरफ भाग गए। युवक के मुताबिक वह अत्याधिक भयभीत होने से रिपोर्ट करने नहीं आया था। पुलिस ने इन दोनों मामलांे में टीम गठित कर आरोपियों की पताासाजी शुरू कर दी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मुकेश जैन एवं उमेश झारिया के साथ प्रिंस बर्मन, मोनू ठाकुर, रचित सोनी, बजरंग यादव, विक्की साहू एवं जित्तू उर्फ जितेन्द्र राठौर ने चाकू अङाकर एवं मारकर चोट पहुंचा कर मोबाइल एवं नगदी छीना हैं। जिसके बाद पुलिस चारोें को पकडकर पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल लिया। पुलिस ने चारों को गिरफतार कर उनसे लूट के सरगर्मी से तलाश कर प्रिंस बर्मन, मोनू ठाकुर, रचित सोनी, बजरंग यादव, विक्की साहू एवं जित्तूघटना में प्रयुक्त 3 चाकू ,छीने हुये 2 एवं अन्य 3 मोबाइल तथा नगद 2 हजार 50 रूप्ए जप्त किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी प्रिंस बर्मन उर्फ जय बर्मन के पूर्व में थाना तिलवारा में गंभीर अपराध पंजीबद्ध हैं जो 302 के मामले में कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूट कर बाहर आया हैं। वहीं रचित सोनी के विरूद्ध थाना तिलवारा में 4 गंभीर अपराध पंजीबध्द हैं। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी तिलवारा सुश्री सरिता बर्मन, उप निरीक्षक अभिषेक कैथवास, उनि आरएस यादव, उनि लेखराम नादोनिया, सउनि बेनी प्रसाद दुबे, सउनि गोविंद सिंह, प्रघान आरक्षक राजेश धुर्वे, पृथ्वीराज सिंह राजपूत, आरक्षक हरीश डेहरिया, हरिसिंह राजपूत, यशवंत सिंह, दुर्गेश कुमार की भूमिका रहीं ।