जबलपुर। बीती रात एक तेज रफ़्तार कार सीधे पेड से जाकर टकरा गई। इस टक्कर के तुरंत बाद कार में भीषण आग लग गई। जानकारी के मुताबिक डुमना एयरपोर्ट रोड़ में स्थित बंजारी माता मंदिर के पास देर रात एक तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकरा गईं। इस दौरान कार के पेड़ से टकराते ही उसमें आग लग गई और कुछ ही देर में कार जलने लगी। हादसे के वक्त वहां पर मौजूद लोगों ने तत्काल कार में फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला। इस मामलें में डुमना चौकी प्रभारी ने बताया कि राहगीरों ने सूचना दी थी कि डुमना एयरपोर्ट से जबलपुर तरफ आ रहीं एक तेज रफ्तार कार बंजारी माता मंदिर के पास कार पेड़ से टकरा गई है। घटना में कार में सवार दोनों लोग फंस गए थे , जिन्हें की वहां से निकल रहें लोगों ने बाहर निकाल कर उनकी जान बचाई।
Tags
jabalpur