ओटीपी डालते ही महिला खाते से निकले 1.95 लाख रूपए...जांच में जुटी पुलिस


जबलपुर ।
एक महिला के खाते से अज्ञात द्वारा रूपए निकालने का मामला सामने आया है। इस मामले में थाना संजीवनी नगर में आज शाम 50 वर्षीय वंदना केशरवानी  निवासी संजीवनीनगर ने लिखित शिकायत देकर पुलिस को बताया कि उसका उसका खाता स्टेट बैंक में कमला नेहरू ब्रांच जबलपुर में है। महिला के मुताबिक पिछले साल 23 अगस्त 2022 को रात के वक्त उसके मोबाइल नम्बर पर योनो एसबीआई के नाम से मैसेज आया और उसमें एक लिंक आई। उस लिंक को खोलकर केवाईसी अपडेट करना था। जिसपर उन्होंने लिंक को खोलकर देखा तो योनो एसबीआई एप उसके मोबाइल में ओपन हो गया । जिसके बाद उसने अपना आधारकार्ड नम्बर तथा पेन नम्बर डाल दिया ।
मैसेज देख उड़े होश
महिला के मुताबिक उनके मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आया। जिसके बाद उन्होंने जैसे ही उस ओटीपी अपने फोन पर डाला तो उनके खाते से 1 लाख 95 हजार रूपये की राशि कट गई। राशि कटने का मैसेज उनके मोबाइल पर आया और उसमें राशि का ट्रांसपर आईसीआईसीआई बैंक में लिखा होना पाया गया था। महिला के मुताबिक किसी अज्ञात व्यक्ति ने आनलाईन धोखाधड़ी कर 1 लाख 95 हजार रूपये की राशि निकाल ली है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post