नशीले इंजेक्शन के कारोबार में लिप्त नाबालिग सहित 2 गिरफ्तार...एक की तलाश जारी


जबलपुर।
नशीले इंजेक्शन के कारोबार में लिप्त नाबालिग सहित 2 आरोपियों को पुलिस ने पकडा है इस मामले में थाना प्रभारी बेलबाग सुश्री प्रियंका केवट ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि रामलीला मैदान के पीछे उदित सोनकर नाम का व्यक्ति नशीले इंजेक्शन रखे हुये किसी ग्राहक को बेचने के इंतजार में खड़ा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश दी गई। जहां पर आरोपी पुलिस को देख भागने लगा।  जिसे पुलिस ने घेराबंदी करते हुए पकडा। पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम 22 वर्षीय उदित सोनकर निवासी खटीक मोहल्ला घमापुर बताया। तलाशी लेने पर प्लास्टिक की पन्नी मेें फैनेरामाइन मैलियट इंजेक्शन आईपी पेकाविल की 6 शीशी एंव ब्यप्रेर्नोफिन इंजेक्शन आईपी ब्यूपिन की 6 नग शीशी रखे हुए मिले। आरोपी ने बताया कि वह एक 17 वर्षिय अपचारी बालक के लिये नशीले इंजेक्शन बेचने का काम करना बताया। जिसमें उसे एक सैट इंजेक्शन 250 रूपये मे बेचना तथा नशीले इंजेक्शन बेचने के एवज में 17 वर्षिय अपचारी बालक द्वारा 200 रूपये दिहाड़ी मजदूरी के हिसाब से दी जाती है।

तांत्रिक स्कूल स्कूल के पीछे छुपा था नाबालिग

 पकडे गए आरोपी की निशादेही पर नाबालिग की तलाश की गई तो वह तांत्रिक स्कूल के बाजू में छिपा दिखा। जिसे घेराबंदी कर पकडा गया। तलाशी लेने पर उसके पास से सफेद पन्नी में फैनेरामाइन मैलियट इंजेकशन आईपी पेकाविल की 5 नग शीशी एवं ब्यूप्रर्नोफिन इंजेक्शनन आईपी ब्यूपिन की 5 नग शीशी रखे मिला।  वहीं नाबालिग ने बताया कि उक्त नशीले इंजेक्शन वह मोनू सोनकर निवासी खटीक मोहल्ला से 150 रूपये जोड़ी के हिसाब से खरीदता है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफतार कर आरोपी मोनू सोनकर की तलाश शुरू कद दी है। इस कार्रवाई मंे उप निरीक्षक विजय सिंह धुर्वे, प्रधान आरक्षक भूपेन्द्र सिंह, आरक्षक राजेश मातरे की भूमिका रही।


Post a Comment

Previous Post Next Post