जबलपुर। नशीले इंजेक्शन के कारोबार में लिप्त एक शातिर अपराधी की तीन मंजिला इमारत को प्रशासन की टीम ने ध्वस्त कर दिया। जानकारी के मुताबिक आज शनिवार को सुबह से नगर निगम द्वारा आरोपी शहजाद उर्फ कंजा नशे की अवैध कमाई से हनुमानताल क्षेऋ में चांदनी चौक में लगभग 2000 फीट में बने आलीशन मकान का ध्वस्त कर दिया गया। प्रशासन को आरोपी के मकान को तोडने के लिए काफी मुसीबतों का सामना करना पडा। क्योंकि यह आलीशान मकान आरोपी कंजा द्वारा सकरी गलियों में बना रखा था।
सरकारी जमीन पर कर रखा था कब्जा
नशे के सौदागर आरोपी शहजाद उर्फ कंजा द्वारा इस बहु मंजिला मकान का निर्माण सरकारी जमीन पर किया गया था। जिसकी कीमत लाखों में है। वहीं सकरी गली में बने इस को तोडने के लिए प्रशासन को जेसीबी मशीन ले जाने में कठिनाईयों का सामना करना पड रहा था। लिहाजा प्रशासन द्वारा लगभग 50 से अधिक मजूदरों को बुलवाकर मकान को तोडने का काम किया जा रहा है। वहीं कार्रवाई के दौरान विवाद की आंशका को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।
आरोपी पर कई मामले हैं दर्ज
हनुमानताल क्षेत्र के चांदनी चौक में रहने वाले शहजाद उर्फ कंजा के विरूद्ध नशीन सामान बेचने के अवाला अवैध हथियार रखने, जुआ खिलाने जैसे कई मामलें थानों में दर्ज है। पिछले दिनों हाल ही में हनुमानता थानाद्वारा आरोपी शहजाद उर्फ कंजा के घर पर दबिश देते हुए बड़ी मात्रा में इंजेक्शन जप्त किए थे। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। जो जमानत पर अभी बाहर है।