जबलपुर। नर्मदा नदी में जल सत्याग्रह कर बुजुर्गों ने को राज्य सरकार को चेतावनी दी है।पेंशनर्स संघ द्वारा आज नर्मदा नदी के उमा घाट में सत्याग्रह किया गया। इस दौरान संघ द्वारा कहा गया की राज्य पुनर्गठन की धारा 49 को खत्म किया जाए, जिसके तहत अगर किसी एक राज्य में पेंशनर्स का डीए बढ़ाना हो तो दोनों राज्यों यानि मध्यप्रदेश और छत्तीगढ़ की मंजूरी ज़रुरी होती है जिससे पेंशनर्स की मंहगाई राहत अटक जाती है। पेंशनर्स एसोसिएशन का कहना है कि अगर उनकी मांगें जल्द नहीं मानी गईं तो वो आगे जाकर अपना आंदोलन और भी तेज करेंगे।
साल 2018 से लड़ रहे लड़ाई
पेंशनर्स संघ के नर्मदा नदी में आंदोलन करते हुए मध्यप्रदेश पेंशनर्स संघ के प्रदेश अध्यक्ष एचपी उरमालिया ने कहा कि ये चुनावी साल है और हम अपनी लड़ाई 2018 से लड़ रहें है। लेकिन सरकार है कि इस और ध्यान नही दे रहीं है। पेंशनर्स ने मां नर्मदा से विनती की है कि वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को सद्बुद्धि दे कि वह हमारी मांगों पर विचार करें।