मोटर साइकल सवारों को स्कार्पियों ने मारी जोरदार टक्कर...2 लोगों की मौत


जबलपुर।
तेज रफतार  स्कार्पियों कार ने मोटरसाइकिल चालकों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसें में मोटरसाइकिल सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में थाना बरगी में बीती रात मोहास तिराहा के पास हाईवे पर एक्सीडेण्ट होने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को 30 वर्षीय अनूप सिंह मरावी निवासी ग्राम सिहोरा थाना बरगी ने बताया कि उसे फोन से सूचना मिली कि तुम्हारे रिश्तेदार का मोहास तिराहे पर एक्सीडेण्ट हो गया है। सूचना पर उसने मोहास तिराहा जाकर देखा रोड पर रिश्तेदार 42 वर्षीय बंसत मरावी एवं 50 वर्षीय चैन सिंह बरकड़े दोनों निवासी सिहोरा थाना बरगी मृत अवस्था में पड़े थे। पास में ही स्कार्पियो के सामने मोटर सायकल फंसी हुई थी। पूछताछ पर उसे मोहास तिराहा रोड किनारे चाय नाश्ते की दुकान संचालित करने वाले विशाल यादव ने बताया कि दोपहर में मोटर सायकल पर सवार 2 व्यक्ति बरगी से जबलपुर तरफ जा रहे थे । तभी पीछे से स्कार्पियो कार के चालक ने तेज गति लापरवाही से चलाते हुये मोटर सायकल के चालक को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में मोटर सायकल में बैठे दोनों लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मामले की को विवेचना में लिया है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post