जबलपुर। नर्मदा नदी में हो रहे अवैध रेत के उत्खनन को लेकर कई बार शिकायत और कार्रवाई की मांग कर चुके मध्य भारत मोर्चा के सदस्यों द्वारा आज मंगलवार को जन सुनवाई के दौरान कलेक्टर कार्यालय में हाफ पैंट के ऊपर फ्लेक्स पहनकर प्रदर्शन किया गया। जिसमे माइनिंग अधिकारी के बर्खास्त की मांग और अवैध खनन का चित्र बना हुआ था। ज्ञापन सौंपते वक्त मध्य भारत मोर्चा के अध्यक्ष सौरभ यादव ने बताया कि उनके द्वारा अनेकांे बार अवैध रेत उत्खनन और नियम विरुद्ध चल रही मशीनों के ऊपर कार्रवाई की मांग की गई, परंतु अधिकारी के कानो में जू तक नही रेंगी।
माइनिंग अधिकारी से सांठ-गांठ कर चल रहा काम
प्रदर्शन के दौरान मोर्चा ने बताया कि माइनिंग अधिकारी माफियाओं से सांठ गांठ किये हुए है और इसलिए कोई भी कार्रवाई अभी तक नही हुई है। जिससे नाराज होते हुए मध्य भारत मोर्चा के पदाधिकारियों ने अनोखे ढंग से अपनी बात रखते हुए अधिकारी को हटाने की मांग कि है। इस दौरान मोर्चा अध्यक्ष सौरभ यादव, महचसिव आशीष मिश्रा, दीपक मिश्रा, राहुल तिवारी, बल्लू पटेल, शिवम अहिरवार, रामबाबू दुबे, ऋषभ सोनी, देवकीरण पटेल आदि उपस्थित रहे।
Tags
jabalpur