जबलपुर । बीते दिन 15 मई की देरशाम शारदा चौक पर एक महिला की गोली मारकर हत्या करने की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। दरअसल मृतिका का बेटे की करतूतों ने उसकी मां की हत्या करा दी। मृतक के बेटे की आरोपी की पत्नी से अवैध संबंध थे, जिस पर आरोपी ने कई मर्तबा उसे समझाईश दी। वारदात के दिन भी आरोपी रामकृष्ण समझाईश देने महिला के घर पहुंचा, जहां महिला ने उससे विवाद करते हुए उसे थप्पड़ मार दिया। जिस पर रामकृष्ण लोधी ने अपनी लाईसेंसी दो नाली बंदूक से महिला के सीने में गोली दाग दी और फरार हो गया। जिसे पुलिस ने सागर शास्त्री नगर से आरोपी को धर दबोचा और वारदात में प्रयुक्त भरमार बंदूक जप्त की ।
पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रवार्ता में एएसपी संजय अग्रवाल ने बताया कि 15 मई की रात शारदा नगर निवासी 45 वर्षीय सरस्वती चौबे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस को किरायेदार महिला रोशनी श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्व में किराये से रहने वाले रामकृष्ण लोधी बंदूक लेकर आया था। जिसका सरस्वती चौबे से विवाद हुआ और उसने गोली मारकर फरार हो गया। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की पतासाजी शुरु कर उसे सागर से दबोचा। पत्रकारवार्ता में सीएसपी कैंट तुषार सिंह, सीएसपी गोहलपुर अखिलेश गौर भी मौजूद रहे ।
मृतिका के बेटे के थे अवैध संबंध
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पहले मृतिका सरस्वती चौबे के घर पर किराये से रहता था, चार माह पूर्व से वह छुई खदान में रहने लगा। उसकी पत्नी के पास मृतिका सरस्वती का लड़का अजय उर्फ हेमंत चौबे आता-जाता था। जिसे उसने कई बार समझाईश दी, लेकिन वह नहीं माना। वारदात वाले दिन वह अजय उर्फ हेमंत की ढूढ़ता हुआ शारदा कालोनी उसके घर पहुंचा। जहां सरस्वती चौबे ने विवाद करते हुए उसे थप्पड़ा मार दिया। जिस पर उसने अपनी लाईसेंसी बंदूक से उसे गोली मार दी।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
महिला की हत्या कर फरार हुये आरोपी को पकडऩे में टीआई गढ़ा राकेश कुमार तिवारी, एसआई प्रशांत शुक्ला, एसआई कोमल सिंह बागरी, आरक्षक संतोष जाट, सचिन, अश्विनी, विवेक तिवारी, राजेश्वर एवं पुलिस लाईन में पदस्थ एएसआई राजेश शुक्ला, एएसआई विजय शुक्ला, एएसआई रमाकांत, प्रधान आरक्षक अजय यादव, ज्ञानेन्द्र पाठक सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल एवं आरक्षक आदित्य की भूमिका रही ।