महानगर बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है जबलपुर : महापौर जगत बहादुर सिहं अन्नू


जबलपुर ।
महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू की अध्यक्षता में शुक्रवार को मेयर इन काउंसिल की बैठक आयोजित की गई । बैठक में नगर निगम द्वारा संचालित 5 उच्चतर माध्यमिक शालाओं में अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पर स्वीकृति प्रदान करने के साथ-साथ सफाई कार्यो में सुधार लाने तथा स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संबंधी प्राप्त प्रस्ताव की मंजूरी दी गई । इसी प्रकार स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 कबाड़ से कमाल के नवाचार हेतु पुरानी अनुपयोगी बसों का जनकल्याण उपयोग के लिए आश्रय स्थल, चेंजिंग रूम, बर्तन बैंक, थैला बैंक, पुस्तकालय, संग्राहलय, शौचालय आदि बनाये जाने की स्वीकृति दी गई । आज मेयर इन काउंसिल की बैठक में ग्राम कठौंदा में फटाका व्यापारियों को व्यवस्थापन के तहत् भूमि आवंटन के संबंध में भौतिक सत्यापन करने संबंधी आदेश दिये गए, जमीन का भौतिक सत्यापन के उपरांत आवंटन प्रकरण पर विचार करते हुए स्वीकृति प्रदान की जायेगी ।
निविदा निकालने दिए निर्देश
इसके अलावा महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने स्टेडियम निर्माण के लिए डी.पी.आर. तैयार करने की एजेन्सी तय करने, सोलर प्लांट लगाने के लिए एजेन्सी निर्धारण करने, विद्युत बिल एजेन्सी के लिए निविदा निकालने के निर्देश के साथ-साथ शहर के नागरिकों को जलप्लावन से राहत प्रदान करने नालों के दोनो किनारों की जगहों पर हयूम पाइप डालकर वर्षाजल निकासी के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये गए। डामलीकरण के कार्य के लिए नवीन निविदा जारी करने के भी निर्देश दिये । सफाई संरक्षकों के लिए 45 करोड़ की नई निविदा जारी करने प्राप्त प्रस्ताव की प्रशासकीय स्वीकृति भी प्रदान की गई।
महापौर ने बैठक के बाद विकास कार्यो के संबंध में बताते हुए कहा कि जबलपुर अब बदल रहा है और तेजी से महानगर की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि जबलपुर के विकास को सही दिशा देने लगातार कार्य कराये जा रहे हैं, जिसमें सभी एम.आई.सी. सदस्यों, हमारे सभी पार्षद साथियों और अधिकारियों की भूमिका अहम है । 


तेजी से होंगें सभी कार्य
उन्होंने कहा कि शीघ्र ही बिजली बचत के लिए सोलर प्लांट लगाने के साथ-साथ बजट में शामिल सभी 48 विकास के बिन्दुओं पर तेजी से कार्य कराये जायेगें। वहीं मीटिंग हॉल के साथ-साथ आकर्षक सर्वसुविधायुक्त भव्य दो मंजिला सदन के निर्माण का भी निर्णय लिया जायेगा। बैठक में शेखर सोनी, एकता गुप्ता, हेमलता सिंह सिंगरौल, अमरीश मिश्रा, जितेन्द्र सिंह ठाकुर, शगुफ्ता उस्मानी गुड्डू नवी, गुलाम हुसैन, मनीष पटैल, दिनेश तामसेतवार, लक्ष्मी गोटिया, निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े के साथ सभी अपर आयुक्त, उपायुक्त, मेयर इन काउंसिल के सचिव के.सी. पाण्डे एवं सभी विभागीय प्रमुख उपस्थित रहे ।
 


Post a Comment

Previous Post Next Post