लम्हेटा घाट में अस्थि विसर्जन करने गए कई लोगों पर मधुमक्खियों ने किया हमला


जबलपुर ।
लम्हेटा घाट स्थित नर्मदा तट पर अस्थि विसर्जन करने गए कई लोगों पर मधुमक्ख्यिों के झुंड ने हमला कर दिया।  पटेल और लोधी परिवार के लोगों पर अचानक ही मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। मधुमक्खियों के इस हमले में कई लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक आज मंगलवार को दोपहर के वक्त ग्राम अन्धूआ के परिवार के लोग अस्थि विसर्जन करने के लिए नर्मदा नदी के दद्दा घाट गए हुए थे। इसी दौरान निर्माणाधीन फ्लाई ओवर ब्रिज के ऊपर लगे छत्ते से हजारों की संख्या में मधुमक्खियां उडऩे लगी और नर्मदा नदी के किनारे बैठे लोगों पर हमला कर दिया ।
मेडिकल अस्पताल में इलाज जारी
अस्थि विसर्जन में शामिल होने गए लोगों ने बताया कि बीते दिनों नर्मदा नदी के दद्दा घाट में नहाने के दौरान डूब जाने से अतुल पटेल और अनुराग लोधी की मृत्यु हो गई थी। आज उनके अस्थि विसर्जन का कार्यक्रम लम्हेटा घाट में था, जहां पर शामिल होने के लिए कई लोग पहुंचे थे। इसी दौरान अचानक से ही मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। घायलों का इलाज मेडिकल अस्पताल में किया जा रहा है।
 

Post a Comment

Previous Post Next Post