कुख्यात सटोरिए नरेश ठाकुर के आशियाने को प्रशासन ने किया जमींदोज...देखिए वीडियो


जबलपुर।
कोतवाली पुलिस द्वारा पिछले दिनों कुख्यात सटोरिए नरेश ठाकुर के ठिकानें पर दबिश दी गई थी। जहां से कई सटोरिए और लाखों रूपए नगद बरामद किए गए थे। वहीं मौके से कुख्यात सटोरिया नरेश ठाकुर फरार हो गया था। इसी क्रम में आज सोमवार को कलेक्टर जबलपुर सौरभ कुमार सुमन, पुलिस कप्तान तुषार कांत विद्यार्थी एवं निगमायुक्त स्वप्निल वानखडे के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली अंतर्गत कुख्यात सटोरिए 38 वर्षीय नरेश ठाकुर के सिंघई कालोनी बने मकान को जमींदोज किया जा रहा है। 



सट्टे की कमाई से खडा किया 3 मंजिला मकान

फरार आरोपी नरेश द्वारा सट्टे की अवैध कमाई से सिंघई कालोनी में लगभग 600 वर्गफुट भूमि पर लगभग डेढ करोड़ रूपए की लागत से 2 हजार वर्ग फुट मंे अवैध रूप से 3 मंजिला आलीशान मकान का निर्माण किया गया था, जिसको प्रशासन द्वारा जमींदोज किया जा रहा है।

आरोपी पर 59 मामले हैं दर्ज

कुख्यात सटोरिए नरेश ठाकुर पर लगभग 59 मामले अलग-अलग थानों में दर्ज है। जिसमें बमबाजी, मारपीट एवं जुआ-सटटा जैसे प्रकरण शामिल हैं।उल्लेखनीय है कि इसी माह 9 मई को कुख्यात सटोरिये नरेश ठाकुर के सट्टे के अड्डे पर दबिश देते हुये सट्टा लिखने एवं लिखाने वाले 27 सटोरियों को पकड़ते हुये 4 लाख 32 हजार 300 रूपये एवं 19 मोबाईल तथा 1 एक्सिस जप्त की गई थी। कुख्यात सटोरिया नरेश ठाकुर फरार हो गया था जिसे गिरफ्तार कर केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराया गया है।



मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाई के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली प्रभात शुक्ला, नायब तहसीलदार सुरेश सोनी एवं थाना प्रभारी कोतवाली अनिल गुप्ता, थाना प्रभारी ओमती विरेन्द्र ंिसह पवार, थाना प्रभारी बेलबाग सुश्री प्रियंका केवट, थाना प्रभारी माढेाताल रीना पाण्डे शर्मा हमराह स्टाफ के एवं थाना लार्डगंज, हनुमानताल एवं पुलिस लाईन का बल तथा नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता मौजूद हैं।





 

Post a Comment

Previous Post Next Post