जबलपुर । एक कुख्यात सटोरिए के ठिकाने पर पुलिस की टीम ने मिलकर दबिश दी। मौके से कई सटोरियों को पकड़ा गया। वहीं सटोरिया बल्लू केवट मौके से फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एकता चौक गंगासागर तालाब के पास कब्रस्तान की बाउंड्रीवाल के किनारे कुख्यात सटोरिया बल्लू केवट कुछ लोगों के साथ मिलकर सट्टा लिख रहा है और वहां लोगों की भीड़ लगी हुई है। मामले की सूचना लगते ही थाना प्रभारी थाना प्रभारी गढा राकेश तिवारी, चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर सतीष झारिया, चौकी प्रभारी प्रेमसागर उप निरीक्षक प्रभाकर सिंह, थाना कैंट में पदस्थ उप निरीक्षक गनपत मस्कोले तथा थाना गढा में पदस्थ प्रधान आरक्षक पुरूषोत्तम, आरक्षक राहुल, पुष्पराज, अनिल यादव एवं पुलिस लाईन के 10 के बल के द्वारा दबिश दी गई। जहां पर पुलिस को देख भगदड मच गई।
ये हैं पकड़े गए सटोरियों के नाम
कार्रवाई के दौरान पुलिस द्वारा घेराबंदी कर सट्टा लिख रहे गोपाल यादव निवासी बरसाना मोहल्ला गढा, विनोद डेहरिया निवासी शक्ति नगर सुप्तेश्वर मंदिर के पास गढा, रफीक खान निवासी एकता चौक गंगा सागर को सट्टा लिखते हुये तथा सट्टा लिखा रहे छोटेलाल महोबिया निवासी श्याम नगद परसवाडा, सतीष सेन निवासी गुप्तेश्वर शक्ति नगर चौक, सूरज दुबे निवासी मंगेली बरगी, संजय प्यासी निवासी गौतम मढिया, सोनू सिंह ठाकुर निवासी बुधोलिया अस्पताल के पास गढा, दयालू रैकवार निवासी महाराजपुर अधारताल, अर्जुन मरकाम निवासी तीसरा पुल गोलछा बारात घर के पास कैंट, गौरव सेन निवासी लम्हेटाघाट कुम्हार मोहल्ला, सुनील पटेल निवासी तिलवारा घाट चौक नानू होटल के पास, सचिन बैरागी निवासी शुक्ला नगर गढा, मयंक दुबे निवासी श्रीराम नगर कंटंगी रोड करमेता, लखन दुबे निवासी शंकर नगर माढोताल, मूरत लाल निवासी ज्योति नगर गढा को पकड़ा गया ।
सटोरिए पर एनएसए की कार्रवाई
पुलिस ने सटोरियों के कब्जे से नगद 1 लाख 96 हजार 200 रूपये एवं सट्टा पट्टी जप्त की गई। पूछताछ करने पर सट्टा लिख रहे सटोरियों ने बल्लू केवट के कहने पर बल्लू केवट के लिये सट्टा लिखना बताया। वहीं मौके से सटोरिया बल्लू केवट फरार हो गया। जिसकी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि बल्लू उर्फ बलराम केवट पिता लालजी केवट निवासी एकता चौक गंगा सागर तालाब के पास गढा का कुख्यात सटोरिया है जिसके विरूद्ध पूर्व से सट्टे एवं मारपीट के 24 अपराध पंजीबद्ध है। जिसके चलते पुलिस कप्तान के निर्देश पर आरोपी बल्लू केवट पर एनएसए के तहत कार्रवाई की गई है ।