जबलपुर। सिहोरा थाना अंतर्गत गढ़िया मोहल्ला में आज सुबह रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। चूल्हे पर खाना बना रही महिला के बाजू में रखी मोटरसाइकिल से रिस रहे पेट्रोल से अचानक आग भड़क गई। देखते ही देखते आग ने विक्राल रूप ले लिया और महिला को अपनी चपेट में ले लिया। आग में गिरी महिला के चीखने पर पड़ोसी जब तक घर पहुंचे तब तक बहुत देर हो चुकी थी। आग से बुरी तरह घिरी महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि गढ़िया मोहल्ला वार्ड नंबर 7 निवासी 42 वर्षीय विमला पति संतोष दाहिया घर के निचले हिस्से में चूल्हे पर खाना बना रही थी। पास में ही एक दो पहिया मोटरसाइकिल खड़ी थी। मोटरसाइकिल से पेट्रोल रिसकर चूले तक पहुंचा और आग भड़क उठी। आग ने विमला को अपनी चपेट में ले लिया। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग पहुंचे लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी। आग में बुरी तरह जलने से विमला की मौके पर ही मौत हो गई।
मोटरसाइकिल और कूलर जलकर हुए खाक
आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वहां रखी मोटरसाइकिल और कूलर जलकर खाक हो गए। वही आग की लपटें दूसरी मंजिल तक पहुंच गई।
घर में नहीं थे पति और बच्चे
जानकारी के मुताबिक विमला का पति संतोष दूसरी मोटरसाइकिल से खेत गया था। मोहल्ले के लोगों ने घटना की सूचना संतोष को दी। विमला और संतोष के बच्चे शादी समारोह में शामिल होने बाहर गए थे घटना के समय विमला घर पर अकेली थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।