कई हथियारों के साथ रानीताल पेट्रोल पम्प लूटने की फिराक में थे बदमाश...पुलिस की 3 टीमों ने घेराबंदी कर दबोचा, कई हथियार बरामद


जबलपुर।
रानीताल पेट्रोल पंप पर लूट की योजना बनाते हुए पुलिस ने कई बदमाशों को पकडा है। वहीं उनके पास से भारी मात्रा  में हथियार भी बरामद किए गए है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि रानीताल स्टेडियम के पीछे बड़े कचरे वाले मैदान की बाउन्ड्री वाल के पास बैठकर और शराब पीकर राहुल उर्फ टिण्डे रैकवार अपने भाई राजेन्द्र रैकवार और साथी रुपक रैकवार, गगन ठाकुर, प्रशान्त उपाध्याय और अनमोल मिश्रा निवासी बल्देव बाग वालो के साथ मिलकर आधी रात लगभग 2 बजे रानीताल पेट्रोल पम्प में डकैती डालने की योजना बना रहे है, वहीं राहुल रैकवार और उसके सभी साथी रानीताल पेट्रोल पम्प में  डकैती डालने के लिये अपने पास पिस्टल, कट्टा, रिवाल्वर, तलवार, लोहे की राड और देशी बम लिये हुए है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान तुषार कांत विद्यार्थी के निर्देश एवं थाना प्रभारी थाना कोतवाली अनिल गुप्ता, थाना प्रभारी थाना लार्डंगज सुश्री प्रतीक्षा मार्काे, कें हमराह थाना लार्डगंज एवं कोतवाली द्वारा 3 टीमें गठित की गई। इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से तीन टीमों द्वारा दबिश दी गयी रानीताल स्टेडियम में लगे हुये स्ट्रीट लाईट के उजाले में  राहुल उर्फ टिण्डे रैकवार अपने भाई राजेन्द्र रैकवार, साथी रुपक रैकवार, गगन ठाकुर, प्रशान्त उपाध्याय और अनमोल मिश्रा सभी आपस में डकैती की योजना बनाते हुए मिले। 

शराब पीने के बाद देते वारदात को अंजाम

इस दौरान पुलिस को रानीताल स्टेडियम के पीछे बनी दीवार की आड में बात करने की आवाजें आ रही थी। जहां पर  राहुल उर्फ टिण्डे रैकवार अपने भाई राजेन्द्र रैकवार, साथी रुपक रैकवार, गगन ठाकुर, प्रशान्त उपाध्याय और अनमोल मिश्रा को पृथक पृथक नाम से बातचीत करते हुए बोल रहा था कि अभी रात के 2 बजने मे थोड़ा समय बाकी है तब तक हम सभी लोग मिलकर शराब पीते है। इसके बाद सीधे रानीताल पेट्रोल पम्प पहुंचकर डकैती डालेंगें।

ऐसी थी पम्प को लूटने की प्लानिंग

बातचीत के दौरान आरोपी कह रहा था कि वह पेट्रोल पम्प पर बम पटककर, पिस्टल से फायर कर पेट्रोल पम्प पर दहशत फैलाएगा। जब तक रुपक रैकवार और गगन ठाकुर पेट्रोल पम्प के स्टाफ को कब्जे मे लेकर, रुपक अपनी तलवार और गगन ठाकुर अपनी पिस्टल अड़ायेगें और  अपने पास रखे सुअरमार बम दिखाकर कर्मचारियो को उड़ाने की धमकी देते हुये धमकायेंगे। इसी दौरान प्रशान्त उपाध्याय और अनमोल मिश्रा कैश काउन्टर पर पहुंचकर रिवाल्वर से फायर कर तथा देशी सुअरमार बम पटक कर कैश काउन्टर तोड़कर पूरा नगदी रुपया अपने कब्जे मे ले लेगा। भाई राजेन्द्र रैकवार, देशी कट्टा और बम लेकर पेट्रोल पम्प के बाहर आने जाने वालो की निगरानी करते हुए हमारे अलावा आने वाले दूसरे लोगो पर फायर कर बम फेकेगा । 

दीवार फांद भागा एक आरोपी

पुलिस की तीनों टीमों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर डकैती की योजना बनाते हुए बदमाश राहुल उर्फ टिण्डे रैकवार, राजेन्द्र रैकवार, रुपक रैकवार, प्रशान्त उपाध्याय, गगन ठाकुर को पकडा गया। वहीं अनमोल मिश्रा दौड लगाते हुए अंधेरे की ओर स्टोडियम की दीवार फांदकर भाग निकला जिसे पकड़ने का प्रयास किया गया परन्तु पकड़ा नही जा सका । पुलिस ने पकड़े गये बदमाशों के कब्जे से देशी 1 पिस्टल, 1 कट्टा, 1 रिवाल्वर ,07 नग जिंदा कारतूस, 2 तलवार, 1 राड, 20 देशी सुअरमार बम जप्त करते हुये आरोपी राहुल उर्फ टिण्डे रैकवार, राजेन्द्र रैकवार, रुपक रैकवार, प्रशान्त उपाध्याय, अनमोल मिश्रा, गगन ठाकुर गिरफतार कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। आरोपियों को पकडने में थाना प्रभारी थाना कोतवाली अनिल गुप्ता, थाना प्रभारी थाना लार्डंगज सुश्री प्रतीक्षा मार्काे, उप निरीक्षक अरविन्द सिंह, सउनि जमुना मिश्रा, सउनि श्याम सुन्दर तिवारी, प्रधान आरक्षक उमेश शुक्ला, आरक्षक परमानन्द, मानवेन्द्र सिंह थाना कोतवाली के प्रधान आरक्षक हरिओम मिश्रा, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र रघुवंशी, प्रधान आरक्षक मो.नसीम जावेद, आरक्षक लालजी यादव,  आरक्षक बालाराम अहिरवार की भूमिका रही।




Post a Comment

Previous Post Next Post