जनपद सदस्य के परिवार ने घर में घुसकर किया हमला...पीडित ने लगाई पुलिस कप्तान से मदद की गुहार


जबलपुर।
दबंगों से परेशान एक पीडित ने पुलिस कप्तान से मदद की गुहार लगाई है। डरे सहमें हुए लोगों ने दबंगों के डर के कारण अपने घर से तक निकलना बंद कर दिया है। सिहोरा स्थित दिनारी खमरिया निवासी पुरूषोत्तम लोधी ने एसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस कप्तान तुषार कांत विद्यार्थी को अपनी शिकायत में बताया कि बीते दिनों उसकी मां को पड़ोस में रहने वाले जनपद सदस्य के परिवार वालों ने मिलकर बहुत मारा था।  आरोपियों ने लाठी लेकर घर में घुसकर धमकी भी दी। जानकारी के मुताबिक जनपद सदस्य गांव में पहाड़ी पर मकान बनवा रहा है, जिस जमीन पर जनपद सदस्य वृंदावन पटेल मकान बनवा रहा है वह सरकारी है। 

अवैध मकान बनाने का किया था विरोध

पीडित ने शिकायत में बताया कि उसके द्वारा वहां मकान बनेगा तो बारिश में पानी रुकेगा जिसके कारण गांव में पानी भराव होगा। इसी शिकायत के चलते जनपद सदस्य का पूरा परिवार उसका दुश्मन बन चुका है।

पुलिस कप्तान को दिखाया मारपीट का वीडियो

पीडित पुरुषोत्तम लोधी ने शिकायत में पुलिस कप्तान इस मारपीट का वीडियो भी दिखाया है, जिसमें को 2 युवक लाठी लेकर काफ़ी देर तक उनके घर के सामने खड़े है। इसके बाद अचानक ही एक व्यक्ति लाठी लेकर उनके घर के अंदर घुसने लगता है। इसके पहले भी पुरुषोत्तम खेत जा रहें थे तब भी आरोपियों ने हमला करने की कोशिश की थी।

पुलिस नहीं कर रही मदद

पीड़ित पुरूषोत्तम के मुताबिक इस मामले की शिकायत उन्होंने नायब तहसीलदार मझौली को भी की थी, लेकिन वहां से भी कुछ नहीं हुआ।  इसके अलावा सिहोरा थाना पुलिस भी उनकी बातें नही सुन रही है, जब भी थाने या फिर तहसील जाते है तो उससे पहले जनपद सदस्य का फोन आ जाता है, जिसके बाद किसी तरह की कार्रवाई नही होतीं है। पुलिस कप्तान ने पीडित की शिकायत पर तत्काल इस मामले में जांच करने के निर्देश दिए हैं। 


Post a Comment

Previous Post Next Post