जबलपुर। ग्रीष्म काल में यात्री गाड़ियों में बढ़ती भीड़ का फायदा उठाकर निम्न स्तर की खाद्य सामग्री अधिक मूल पर अवैध रूप से बेचने का प्रयास करने वाले अवैध वेंडरों के विरुद्ध जबलपुर रेल मंडल में सतत अभियान जारी है, जिसके तहत मई माह के 25 दिनों में मंडल के लगभग एक दर्जन स्टेशनों पर एक सैकड़ा से अधिक अवैध वेंडरों को पकड़कर वाणिज्य विभाग द्वारा रेल पुलिस बल के सुपुर्द किया गया है । इस संबंध में सीनियर डीसीएम श्री विश्वरंजन ने बताया कि मई माह में जबलपुर स्टेशन से 30, कटनी से 33, सागर से 12, दमोह से 5, कटनी मुड़वारा से 10, सतना से 9 सहित अन्य स्टेशनों से बड़ी संख्या में वैडरो को पकड़कर उन्हें पुलिस के सुपुर्द किया गया है तथा उनके पास पाई गई अमानक खाद्य सामग्री को नष्ट किया गया है। श्री रंजन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे स्टेशनो के अधिकृत स्टालों तथा वर्दीधारी अधिकृत वेंडरों से ही खाद्य सामग्री निर्धारित मूल्य पर ही खरीदें तथा खरीदते समय उनसे सामग्री का बिल अवश्य लें जिससे कि अवैध वेंडरों के प्रवेश को रोका जा सके।
जबलपुर। ग्रीष्म काल में यात्री गाड़ियों में बढ़ती भीड़ का फायदा उठाकर निम्न स्तर की खाद्य सामग्री अधिक मूल पर अवैध रूप से बेचने का प्रयास करने वाले अवैध वेंडरों के विरुद्ध जबलपुर रेल मंडल में सतत अभियान जारी है, जिसके तहत मई माह के 25 दिनों में मंडल के लगभग एक दर्जन स्टेशनों पर एक सैकड़ा से अधिक अवैध वेंडरों को पकड़कर वाणिज्य विभाग द्वारा रेल पुलिस बल के सुपुर्द किया गया है । इस संबंध में सीनियर डीसीएम श्री विश्वरंजन ने बताया कि मई माह में जबलपुर स्टेशन से 30, कटनी से 33, सागर से 12, दमोह से 5, कटनी मुड़वारा से 10, सतना से 9 सहित अन्य स्टेशनों से बड़ी संख्या में वैडरो को पकड़कर उन्हें पुलिस के सुपुर्द किया गया है तथा उनके पास पाई गई अमानक खाद्य सामग्री को नष्ट किया गया है। श्री रंजन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे स्टेशनो के अधिकृत स्टालों तथा वर्दीधारी अधिकृत वेंडरों से ही खाद्य सामग्री निर्धारित मूल्य पर ही खरीदें तथा खरीदते समय उनसे सामग्री का बिल अवश्य लें जिससे कि अवैध वेंडरों के प्रवेश को रोका जा सके।