जबलपुर। मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर विवेक शील द्वारा आज पत्रकार वार्ता को संबोधित किया गया। जिसमें उन्होंने बताया कि जबलपुर रेल मंडल में वर्तमान मे 111 स्टेशन है जो कि 6 श्रेणियों में विभाजित है। जिसमें से जबलपुर स्टेशन मंडल का एनएसजी 2 श्रेणी का है जिसका निर्धारण एक वर्ष में 100 से 500 करोड़ रूपये के बीच कि आय तथा एक से दो करोड़ यात्रियों कि संख्या के आधार पर किया गया है।
अरबो का राजस्व किया प्राप्त
जबलपुर मंडल ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में यात्री आय में 780 करोड़ तथा मालभड़ा लादान से 3 हजार 325 करोड़ रूपये, कुल 4 हजार 254 करोड़ रूपये कि आय अर्जित की है जो कि गत वर्ष कि तुलना से 34 प्रतिशत अधिक हैं। इसी तरह मंडल के खान-पान लायसेंसी से आय 937 लाख, पार्किंग से 448 लाख तथा नान फेयर रेवेन्यू से आय 1021 लाख अर्जित की है।
आठ नई ट्रेनों की हुई शुरुवात
इसी तहर मंडल के वित्त विभाग ने वित्तीय जांच से 183 करोड़ रूपये कि बचत की है। अधोसंरचना के विकास के तहत पांच नये ओवर ब्रिज तथा आठ नये फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया गया है। इसी तरह पिछले एक वर्ष मे आठ नई यात्री गाड़ियां प्रारम्भ हुई जिसमे 24 अप्रैल को रीवा में प्रधानमंत्री द्वारा रीवा से चलकर जबलपुर होकर सिवनी, छिंदवाड़ा मार्ग से इतवारी जाने वाली यात्री गाड़ी नं. 11756 / 55 प्रमुख है। इसी तरह यात्री कि सुविधाओं के लिए 17 जोड़ी यात्री गाड़ियों में 6 जनरल तथा 21 वातानुकूलित कोचों की स्थाई वृद्धि की गई है।
52 मिनिट के अंदर किया शिकायतों का निराकरण
इसके अलावा मंडल में यात्री सुविधाओं के लिए 13 स्टेशनों पर कोच गाइडेंस सिस्टम 9 स्टेशनों पर रिटायरिंग रूम 24 में पार्किंग सुविधा, 11 में 257 सीसीटीवी के साथ सुरक्षा तथा 7 स्टेशनों पर आचल कक्ष बनाये गए है। यात्रियों की त्वारित शिकायत के लिए एक वर्ष मे 42580 शिकायतों, सुझावों का निराकरण शिकायत मिलने के 52 मिनट के अंदर किया गया हैं। इसी तरह 2 हजार 357 यात्रियों को यात्रा के दौरा अस्वस्थ्य होने पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं। मंडल द्वारा स्वच्छता, खान-पान, गाड़ियों के समय पर परिचालन आदि पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पत्रकार वार्ता के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विश्वरंजन, मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।