जबलपुर। जालसाजी कर वाहन की खरीद फरोख्त करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफतार किया है। इस संबंध में थाना प्रभारी हनुमानताल उमेश गोल्हानी ने बताया कि बीते दिन मुखबिर से सूचना मिली कि किलकारी गार्डन ठक्करग्राम में वसीम के घर के पास एक मारूती सुजुकी कम्पनी की बिटारा ब्रेजा बिना नम्बर की संदिग्ध अवस्था में खड़ी हुई है। सूचना पर बताये स्थान पर दबिश दी जहॉ बिना नम्बर की ब्रेजा बिटारा कार मिली जिसके संबंध में वसीम को बुलाकर पूछताछ की गई, जिसने पुलिस को कोई संतोष जनक उत्तर नहीं दिया और गाड़ी से संबंधित दस्तावेज पेश नहीं किये। पुलिस को शक होने पर गाडी को चैक किया गया तो उसमें से चंेचिस नम्बर, इंजन नम्बर गायब थे। वहीं कार की कीमत लगभग 10 लाख रूपए थी। पुलिस द्वारा सघन पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह पुरानी सेकेण्ड हेण्ड गाड़ियॉ खरीदने बेचने का काम करता है। जिसमें वह अलग-अलग प्रदेशों से गाड़िया अपने दोस्त रसीद के साथ मिलकर लाकर जबलपुर में बेचता है।
हैदराबाद से खरीदकर बेची कार
आरोपी ने बताया कि उसने मारूती सुजुकी कम्पनी की विटारा ब्रेजा कार बिना नम्बर की रसीद के साथ राजस्थान से फारूख नाम के व्यक्ति से खरीदी थी। तथा एक बिना नम्बर की ऑर्टिका कार मारूती कम्पनी की हैदराबाद से मनोहर यादव से वर्ष 2022 में 5 लाख रूपये में खरीदी थी। जिसके उसके पास कोई दस्तावेज नहीं है। आरोपी ने बताया कि उसने पूर्व में खरीदी गई ऑर्टिका कार का रजिस्टेशन नम्बर, हैदराबाद से खरीदी गई ऑर्टिका कार में लगाकर अपने दोस्त अशरफ को 5 लाख 10 हजार रूपये में बेच दिया था। उक्त गाड़ी की नम्बर प्लेट फर्जी है जानते हुये अशरफ ने कोई आपत्ति किये बिना ही मारूती कम्पनी की ऑर्टिका कार उससे खरीद ली। वहीं एक होण्डा कम्पनी की मेस्ट्रो स्कूटी बिना नम्बर की उसके पास रखी हैं। पुलिस ने वसीम की निशादेही पर वसीम के घर से होण्डा कम्पनी की बिना नम्बर की मेस्ट्रो स्कूटी कीमती लगभग 1 लाख की जप्त की गई है। वहीं रसीद एवं अशरफ की तलाश करते हुये सारा सिटी अमखेरा गोहलपुर में दबिश देते हुये रसीद को पकडा गया जिसने पूछताछ पर वसीम के साथ वाहन खरीदना बेचना स्वीकार किया। इसी प्रकार बड़ी मदार टेकरी में दबिश देते हुये अशरफ को पकडा गया, जिसने वसीम एवं रसीद द्वारा बेची गई।
इन आरोपियों को पुलिस ने पकडा
ऑर्टिका कार के संबंध में पूछताछ पर उक्त ऑर्टिका कार घर के बाहर मैदान में खड़ी होना बताया, उक्त गाड़ी के संबंध में पूछताछ करने पर अशरफ द्वारा ऑर्टिका कार वसीम एवं रसीद से बिना दस्तावेज के खरीदना स्वीकार करते हुये बताया कि वसीम ने ऑर्टिका कार जिसका रजिस्टेशन नम्बर गलत है, जिसको खरीदकर 8-9 माह से चला रहा है। तीनों आरोपी 33 वर्षीय वसीम पिता मोह. अब्दुल वहीद निवासी ठक्कर ग्राम किलकारी गार्डन हनुमानताल, 44 वर्षीय रसीद पिता अहमद खान निवासी सारा सिटी अमखेरा गोहलपुर और 24 वर्षीय अशरफ पिता शहीद अंसारी निवासी बड़ी मदार टेकरी हनुमानताल को गिरफतार कर मामले को विवेचना में लिया है। आरोपियों पकडने में उप निरीक्षक प्रभाकर सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक रामजी पाण्डे, आरक्षक प्रदीप, ब्रजेश, गौरव एवं प्रधान आरक्षक शिवशंकर, आरक्षक सफीक की भूमिका रही।