जबलपुर। शहर से नागपुर की तरफ गौवंशों को भरकर जा रहे एक ट्रक को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकडकर पुलिस को सौंपा हैं। इस मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि सूचना मिली एक ट्रक में जबलपुर होते हुए गौवंशों को नागपुर तरफ ले जाया जा रहा है। मामलें की जानकारी लगते ही टोल नाके से ट्रक का पीछा किया और निगरी गांव के पास पकड़ लिया। तलाशी लेने पर ट्रक में 4 लोग बैठे हुए थे, वहीं 3 मौके से फरार हो गए। वहीं चालक को कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम संतोष लोधा निवासी फूलपुर राजगढ़ बताया।
मृत हालत में मिले 3 गौवंश
जानकारी के मुताबिक कार्यकर्ताओं द्वारा जब ट्रक के अंदर की तलाशी ली गई तो वहां पर 38 बैल मिलें, जिनके पैर और मुंह बंधे हुए थे। इसके बाद बरगी थाना पुलिस के साथ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नगर निगम कमिश्नर से तिलवारा गौशाला में गौवंशो को रखने के लिए संपर्क किया। गौशाला जाकर जब बैलों को ट्रक से नीचे उतारा गया तो उसमें 3 बैल मृत मिलें थे। पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक संतोष को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू दी है।