जबलपुर। कार के पीछे तलवार रखकर घूम रहे एक बदमाश को पुलिस पकडा है। इस मामलें में थाना प्रभारी गोहलपुर विजय तिवारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ब्राउन कलर की बैगनआर कार में एक तलवार रखे दमोहनाका तरफ से गोहलपुर की ओर आ रहा है। सूचना पर गोहलपुर तिराहा पर घेराबंदी की गई। जहां पर कुछ ही देर बाद दमोहनाका तरफ से आ रही ब्राउन कलर की वेगनआर कार को रोका गया। पूछताछ पर अरोपी ने अपना नाम 29 वर्षीय मंजीत सिंह उर्फ गोलू पंजाबी निवासी बस्ती नम्बर 2, दस्सू पण्डा की गली गोहलपुर बताया। पुलिस द्वारा आरोपी की कार की तलाशी लेने पर कार में पिछली वाली सीट के नीचे एक लोहे की स्टील जैसी तलवार रखी हुई मिली। पुलिस ने आरोपी मंजीत सिंह उर्फ गोलू के कब्जे से तलवार एवं वैगनआर कार जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई की।
जबलपुर। कार के पीछे तलवार रखकर घूम रहे एक बदमाश को पुलिस पकडा है। इस मामलें में थाना प्रभारी गोहलपुर विजय तिवारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ब्राउन कलर की बैगनआर कार में एक तलवार रखे दमोहनाका तरफ से गोहलपुर की ओर आ रहा है। सूचना पर गोहलपुर तिराहा पर घेराबंदी की गई। जहां पर कुछ ही देर बाद दमोहनाका तरफ से आ रही ब्राउन कलर की वेगनआर कार को रोका गया। पूछताछ पर अरोपी ने अपना नाम 29 वर्षीय मंजीत सिंह उर्फ गोलू पंजाबी निवासी बस्ती नम्बर 2, दस्सू पण्डा की गली गोहलपुर बताया। पुलिस द्वारा आरोपी की कार की तलाशी लेने पर कार में पिछली वाली सीट के नीचे एक लोहे की स्टील जैसी तलवार रखी हुई मिली। पुलिस ने आरोपी मंजीत सिंह उर्फ गोलू के कब्जे से तलवार एवं वैगनआर कार जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई की।