खाई में पलटी ट्रेक्टर ट्राली...डीजल रिसने से लगी आग, हादसे में कई घायल


जबलपुर।
लापरवाही पूर्वक ट्रेक्टर चलाते हुए एक चालक ने गाडी को गहरी खाई में पलटा दिया। इस हादसे में टेªक्टर का डीजल रिसने से उसमें लाग गई और कई घायल हो गए। इस मामलें में थाना कुण्डम में ग्राम मढ़ई मखरार में ट्रेक्टर पलट जाने एवं टेªक्टर में आग लग जाने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को ट्रेक्टर पूरी तरह से जला हुआ मिला। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि घायलों को शासकीय अस्पताल कुण्डम ले जाया गया है। जिसके बाद शासकीय अस्पताल कुण्डम पहुंची पुलिस को 24 वर्षीय धरमू बरकड़े निवासी कन्हेरी ने बताया कि वह एवं गांव के दुर्गेश मरावी, दशरथ परस्ते तथा मड़ई निवासी कैलाश यादव के साथ बिहारी भवेदी के टेªक्टर से मिट्टी लेने मखरार जा रहा था। ट्रेक्टर विश्राम निवासी तिलगवंा का चला रहा था। शाम के वक्त    जैसे ही टेªक्टर मढ़ई के आगे बाजारी पुलिया के पास तभी चालक विश्राम ने तेज गति लापरवाही से चलाते हुये ट्रेक्टर मोड़ा नहीं और सीधे पुलिया के पास रोड किनारे गहरी खाई गड्डे मे ट्रेक्टर ट्राली सहित पलटा दिया। 

डीजल रिसने से लगी आग

इस हादसे में ट्रेक्टर में बैठे दुर्गेश मरावी, दशरथ परस्ते, कैलाश यादव ट्रेक्टर ट्राली सहित पलट जाने से ट्रेक्टर के नीचे दब गए और सभी को चोटें आ गई। इस दौरान ट्रेक्टर पलटने से उसका डीजल गिरने लगा और आग गई। जिसमें कैलाश यादव घायल हो गया। वहीं टेªक्टर आग लगने के कारण बुरी तरह जल चुका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post