जबलपुर । पति की करतूतों से व्यथित होकर एक महिला ने थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है । इस मामले में थाना चरगवां में 29 वर्षीय रोशनी चक्रवर्ती निवासी ग्राम चरगवां ने लिखित शिकायत की कि उसका विवाह वर्ष 2022 में सुरेन्द्र चक्रवर्ती के साथ हुआ था। उसका 2 माह का एक बेटा है। महिला ने बताया कि पिछले 2 माह से पति उसे लगातार परेशान कर रहा है और खाने-पीने नहीं देता है। वहीं गर्मी में लाईट पंखा चलाने नहीं देता है और आए दिन खाने में टोका-टाकी करता है। महिला के मुताबिक 19 मई की रात लगभग 12 बजे पति सुरेन्द्र ने उसके साथ हाथ मुक्कों से मारपीट कर गाल एवं पीठ में चोट पहुंचा दी। एवं उसको घर से जाने के लिये कहने लगा। जिसके चलते वह सुबह मायके जाने लगी तो पति ने उसे मायके जाने के लिये पैसे भी नहीं दिए और बच्चा भी नहीं दिया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
जबलपुर । पति की करतूतों से व्यथित होकर एक महिला ने थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है । इस मामले में थाना चरगवां में 29 वर्षीय रोशनी चक्रवर्ती निवासी ग्राम चरगवां ने लिखित शिकायत की कि उसका विवाह वर्ष 2022 में सुरेन्द्र चक्रवर्ती के साथ हुआ था। उसका 2 माह का एक बेटा है। महिला ने बताया कि पिछले 2 माह से पति उसे लगातार परेशान कर रहा है और खाने-पीने नहीं देता है। वहीं गर्मी में लाईट पंखा चलाने नहीं देता है और आए दिन खाने में टोका-टाकी करता है। महिला के मुताबिक 19 मई की रात लगभग 12 बजे पति सुरेन्द्र ने उसके साथ हाथ मुक्कों से मारपीट कर गाल एवं पीठ में चोट पहुंचा दी। एवं उसको घर से जाने के लिये कहने लगा। जिसके चलते वह सुबह मायके जाने लगी तो पति ने उसे मायके जाने के लिये पैसे भी नहीं दिए और बच्चा भी नहीं दिया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।